कोरोनावायरस के कहर की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा हुआ है। इस खेल की बहाली के लिए आईसीसी ने नए दिशा निर्देशों का ऐलान कर दिया है। इन दिशा निर्देशों के साथ इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी। जहां हर तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को लेकर लोग खुश है, वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड चाहते हैं कि उनके देश में जल्द ही निचले स्तर की भी क्रिकेट शुरू की जानी चाहिए। वुड का कहना है कि अगर ऐसा नहीं होता तो इंग्लैंड भविष्य के बेन स्टोक्स या जो रूट की सेवाओं से वंचित हो सकता है।
वुड ने कहा, ‘‘मुझे पक्का विश्वास है कि इस देश में अधिकतर लोग निचले स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत को पसंद करेंगे।’’
बीबीसी स्पोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम इस खेल से जुड़ने वाले अगले बेन स्टोक्स, अगले जो रूट अगले सुपरस्टार से वंचित नहीं होना चाहते हैं।’’
इससे पहले मार्क वुड ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की थी। वुड का कहना है कि आर्चर तेज गेंदबाजी आक्रमण में गहराई लाते हैं और इस गर्मी के सत्र में वह टीम के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।
ये भी पढ़ें - अब सीएसके ने शेयर किया अपने खिलाड़ियों की महिला अवतार, सुरेश रैना ने किया मजेदार कमेंट
इवनिंग स्टैंडर्ड ने वुड के हवाले से कहा, "जोफरा का दोबारा टीम से जुड़ना शानदार होगा। मुझे यकीन है कि वह वापस आएगा, उम्मीद करता हूं कि कल, अगर सब कुछ ठीक रहा तो। यह शानदार है कि हमारी टीम में इतनी गहराई है। इन गर्मियों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी।"
वुड और स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स सोमवार रात ट्रेनिंग के लिए पहुंचे, जबकि अधिकांश टीमें मैदान पर ही स्थित होटल में मंगलवार को पहुंचीं।
बायो सेक्योर के अंदर टीम की ट्रेनिंग के बारे में पूछे जाने पर मार्क वुड ने कहा, "यह साइंटिफिक फिल्म की तरह है। सभी मास्क लगाए हुए हैं और आपको कोई नहीं दिख रहा। यह थोड़ा अलग और अजीब है, लेकिन यह ऐसी चीज है, जिसका हमें आदी होना होगा।"
बता दें, आर्चर हालांकि अभी टीम से नहीं जुड़े हैं, क्योंकि उनके परिवार का सदस्य बीमार हो गया है। उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गया है और बुधवार को उनका दोबारा परीक्षण होगा और इसमें नेगेटिव आने पर ही वह टीम से जुड़ पाएंगे।
(With IANS Inputs)