कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बहाली के हिमायती हैं और इसके लिए उनका अपना तर्क भी है. थरूर का कहना है कि जब पीएम नरेंद्र मोदी लाहौर में शादी समारोह में शिरकत कर सकते हैं, तो भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट खेलने में क्या परेशानी है?
शशि थरूर ने रविवार को ये बयान एक समारोह में दिया. उन्होंने कहा, "भारत और पाकिस्तान को फिर से क्रिकेट खेलना चाहिए. दोनों देशों के बीच आने वाले सालों में और सिरीज होनी चाहिए. मुझे लगता है कि दुर्भाग्यवश हम कूटनीतिक तरीके से भारत और पाकिस्तान के संबंधों को आगे नहीं ले जा पाएंगे."
कांग्रेस नेता थरूर ने कहा, "हमने देखा है कि दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों ने बैंकॉक में मुलाकात की है. हमारे प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी कुफा में मिल चुके हैं. हमारे प्रधानमंत्री लाहौर जाकर शादी और बर्थडे पार्टी में शामिल होकर आए हैं. अगर ये सब हो सकता है, तो दोनों देश क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते?"
थरूर का बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय क्रिक्रेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पाकिस्तान को बाहर रखा है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान ने आखिरी बार दिसंबर 2012 में तीन एकदिवसीय मैच सीरीज खेली थी.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज सिर्फ खेल नहीं है, यह उससे कई ज्यादा है. हमें पाकिस्तान के साथ खेलना है या नहीं इसका फैसला सरकार ही करेगी.