नई दिल्ली। सुनील नरेन के पूर्व आईपीएल कप्तान गौतम गंभीर का मानना है कि यूएई की विकेट से ग्रिप मिलने पर यह स्पिनर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये काफी उपयोगी साबित होगा। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ कार्यक्रम में कहा ,‘‘सुनील नरेन को यूएई की विकेटों से थोड़ी भी ग्रिप मिल जायेगी तो वह काफी प्रभावी होंगे ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अहम बात यह है कि सुनील नरेन जब रनअप के दौरान गेंद छिपाते हैं तो बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती है। यह पता करना मुश्किल होता है कि कौन सी गेंद भीतर आयेगी और कौन सी बाहर रहेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्योंकि हाथ में गेंद देर से दिखने पर बल्लेबाजों के लिये उसे भांपना मुश्किल हो जाता है।’’
गंभीर ने नरेन डिलीवरी की गति की तुलना अफगान सनसनी राशिद खान से करते हुए कहा, "जिस गति से सुनील नरेन गेंदबाजी कर रहे हैं, राशिद खान भी अपनी गति के कारण बहुत सफल रहे हैं। अगर सुनील भी तेज गेंदबाजी करते हैं तो यह उन्हें आईपीएल में बहुत सफल बना सकता है। यह एक नई चीज है जिसे हमने देखा है।"
इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी इयान बेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान
इससे कुछ दिन पहले पहले गौतम गंभीर आईपीएल से सुरेश रैना के हटने के बाद महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का सुझाव दिया था। रैना ‘निजी कारणों’ से आईपीएल से हट गए हैं और गंभीर को लगता है कि एक साल से अधिक समय से खेल से दूर धेानी को अधिक से अधिक गेंद खेलने का प्रयास करना चाहिए।
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से कहा, ‘‘यह महेंद्र सिंह धोनी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका है।’’ दो साल आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम के कप्तान रहे गंभीर ने कहा, ‘‘और वह पिछले एक साल से खेल से दूर है इसलिए उसे अधिक गेंदों का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में वह एंकर की भूमिका निभा सकता है जो वह पिछले कुछ वर्षों से भारत के लिए कर रहा था।’’