Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गांगुली की भविष्यवाणी अगले साल कोहली लंदन की सड़कों पर टॉपलेस दौड़ेंगे, जाने क्यों

गांगुली की भविष्यवाणी अगले साल कोहली लंदन की सड़कों पर टॉपलेस दौड़ेंगे, जाने क्यों

लॉर्डस की बालकनी पर सौरव गांगुली का कमीज उतारकर लहराना की घटना क्रिकेट प्रेमियों के ज़ेहन में आज भी ताज़ा है. दरअसल गांगुली ने सोलह बरस पहले लॉर्डस पर भारत के नेटवेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद पूर्व कप्तान गांगुली ने लॉर्डस की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी

Written by: India TV Sports Desk
Published : April 08, 2018 13:48 IST
Ganguly
Ganguly

लॉर्डस की बालकनी पर सौरव गांगुली का कमीज उतारकर लहराना की घटना क्रिकेट प्रेमियों के ज़ेहन में आज भी ताज़ा है. दरअसल गांगुली ने सोलह बरस पहले लॉर्डस पर भारत के नेटवेस्ट श्रृंखला जीतने के बाद पूर्व कप्तान गांगुली ने लॉर्डस की बालकनी में कमीज उतारकर लहराई थी. अब उनका कहना है कि इस घटना को, भारत अगर 2019 विश्व कप जीत गया, तो विराट कोहली न सिर्फ उसे दोहराएंगे बल्कि ऑक्सफोर्ड की सड़कों पर बिना कमीज़ के घूमेंगे.

ये बात गांगुली ने क्रिकेट इतिहासकार बोरिया मजूमदार की किताब इलेवन गॉड्स एंड अ बिलियन इंडियंस का विमोचन समारोह में कही. इस मौक़े पर कोहली भी मौजूद थे. गांगुली ने कहा, ‘मैं अभी आपको गारंटी देता हूं कि वह विश्व कप जीत गया तो कैमरे तैयार रखना. उसके सिक्स पैक्स हैं और वह कमीज के बिना आक्सफोर्ड की सड़कों पर घूमता दिखे तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी. उसके पीछे हार्दिक पंड्या होगा 120 प्रतिशत.’’

कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अकेला रहूंगा. टीम में कई खिलाड़ियों के सिक्स पैक्स हैं. हम सभी कमीज़ के बिना सड़कों पर दिखेंगे. हार्दिक पंड्या, बुमराह वगैरह.’

गांगुली ने उस दिन को याद करते हुए कहा, ‘उस दिन सबसे अच्छी बात यह थी कि मैं कमीज़ उतार रहा था और लक्ष्मण उसे नीचे कर रहा था. मेरे बगल में खड़े हरभजन ने पूछा कि मैं क्या करूं. मैंने कहा कि तुम भी उतार दो.’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement