Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अगर अक्टूबर-नवंबर में हुआ IPL तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लग सकता है झटका

अगर अक्टूबर-नवंबर में हुआ IPL तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लग सकता है झटका

कोरोना वायरस संकट के बीच आज यानी 20 मई को खबर आई कि बीसीसीआई इस साल के आखिर में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन पर विचार कर रहा है। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : May 20, 2020 20:07 IST
अगर अक्टूबर-नवंबर में...
Image Source : GETTY IMAGES अगर अक्टूबर-नवंबर में हुआ IPL तो न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को लग सकता है झटका

कोरोना वायरस संकट के बीच आज यानी 20 मई को खबर आई कि बीसीसीआई इस साल के आखिर में इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के आयोजन पर विचार कर रहा है। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया था कि बोर्ड इस साल 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच IPL 2020 की योजना बना रहा है। हालांकि आईपीएल का आयोजन तभी संभाव हो पाएगा जब पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी पर काबू पा लिया जाएगा।

IPL से जुड़ी इस खबर से जहां भारतीय फैंस काफी खुश हैं। वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने IPL के आयोजन को लेकर चिंता जाहिर की है। न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी को लगता है कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होता है तो उनके देश के क्रिकेट बोर्ड को अपने घरेलू सत्र के साथ सामंजस्य बिठाना होगा।

सोढ़ी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में क्रिकेट का सत्र अक्टूबर से शुरू होकर अप्रैल में समाप्त होता है। मैं नहीं जानता लेकिन अगर आईपीएल अक्टूबर-नवंबर में होता है तो न्यूजीलैंड क्रिकेट को भी अपने घरेलू कैलेंडर के साथ सामंजस्य बिठाने का तरीका ढूंढना होगा।’’

न्यूजीलैंड की तरफ से 17 टेस्ट, 33 वनडे और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सोढ़ी ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड क्रिकेट पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल के दौरान कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं करता है। आप चाहते हो कि आपके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलें और यह भी चाहते हो कि वे इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने का मौका भी नहीं गंवाये जो कि दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग है। ’’

वैसे सोढ़ी का मानना है कि कोरोना वायरस का टीका तैयार होने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी संभव हो पाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यही सबसे अच्छा होगा कि इसका कोई टीका उपलब्ध हो और हम कोविड-मुक्त विश्व में खेल की शुरुआत कर सकते हैं।’’

23 साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई अपनी इस पारी को सचिन ने बताया सबसे बेहतरीन

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा हैं। इनमें जिमी नीशम (किंग्स इलेवन पंजाब), लॉकी फर्ग्यूसन (कोलकाता नाइटराइडर्स), मिशेल मैकलेनघन और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस), केन विलियमसन (सनराइजर्स हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नई सुपरकिंग्स) शामिल हैं।

वैसे तो ईश सोढ़ी बतौर खिलाड़ी फिलहाल किसी भी आईपीएल फ्रैंचाईजी का हिस्सा नहीं है लेकिन वह राजस्थान रायल्स से स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में जुड़े हैं। इसके अलावा माइक हेसन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपरकिंग्स और ब्रैंडन मैकुलम कोलकाता नाइटराइडर्स से बतौर मुख्य कोच जुड़े हैं। वहीं, शेन बांड मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाजी कोच हैं। 

(With PTI Inputs)

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement