Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. केप टाउन टेस्ट में हार पर बूमराह का बड़ा बयान कहा, एक नाकामी से आत्मविश्वास डिगता है तो खेलने का हक़ नहीं

केप टाउन टेस्ट में हार पर बूमराह का बड़ा बयान कहा, एक नाकामी से आत्मविश्वास डिगता है तो खेलने का हक़ नहीं

भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे की इतनी खराब शुरूआत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज कहा कि अगर एक असफलता से टीम का आत्मविश्वास डिगता है तो फिर वह टेस्ट क्रिकेट खेलने की हकदार नहीं है।

Edited by: Bhasha
Published on: January 11, 2018 19:47 IST
jasprit-bumrah- India TV Hindi
jasprit-bumrah

सेंचुरियन: भारत ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे की इतनी खराब शुरूआत की उम्मीद नहीं की थी लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज कहा कि अगर एक असफलता से टीम का आत्मविश्वास डिगता है तो फिर वह टेस्ट क्रिकेट खेलने की हकदार नहीं है। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में पहले टेस्ट मैच में भारत को चार दिन के अंदर 72 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बनायी। दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से यहां शुरू होगा। 

पहले मैच में चार विकेट लेने वाले बुमराह ने कहा, ‘‘एक मैच से आत्मविश्वास नहीं डिगता है। अगर ऐसा होता है तो फिर आप खेलने के हकदार नहीं हो। गलतियों से सीखो और आगे बढ़ो। कोई भी क्रिकेटर ऐसा नहीं है जिसने गलती नहीं की हो। यह अच्छा टेस्ट मैच था और मैंने इससे काफी कुछ सीखा क्योंकि मैं इससे पहले कभी यहां दक्षिण अफ्रीका में नहीं खेला था। इसलिए मैंने उससे काफी चीजें सीखी। अब समय आगे बढ़ने और दूसरे मैच पर ध्यान केंद्रित करने का है।’’ 

बुमराह ने कहा कि वह पहले टेस्ट मैच के सकारात्मक पक्षों पर गौर करेंगे जैसे कि एबी डिविलियर्स के रूप में पहला विकेट लेना। उन्होंने कहा, ‘‘यह यादगार क्षण था और वहां से हमने कई विकेट लिये। एक गेंदबाज के रूप में मेरा सिद्धांत है कि किसी भी मैच के बाद बहुत अधिक उत्साहित या हतोत्साहित नहीं होना है। मैं अगले मैच में आत्मविश्वास के साथ जाना चाहता हूं। ’’ 

बुमराह के लिये पहला टेस्ट मैच मिश्रित सफलता वाला रहा। वह पहली पारी में नहीं चल पाये लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के आठ विकेट 65 रन के अंदर निकाल दिये। उन्होंने कहा, ‘‘आप जब भी किसी नये देश में जाते हो तो यह चुनौती होती है। विकेट और मौसम भिन्न होता है। इसलिए नयी चुनौतियों का सामना करना हमेशा अच्छा होता है। आप जितना अधिक खेलोगे आपको विकेट के बारे में पता चलता रहेगा। ’’ 

बुमराह ने कि भारतीय गेंदबाज पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में उछाल को समझने में नाकाम रहे जिससे मेजबान टीम 286 रन बनाने में सफल रही। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चल गया था कि हमने पहली पारी में क्या गलती और इसलिए चौथे दिन हमने दोनों छोर से दबाव बनाने की कोशिश की तथा लेंथ पर ध्यान दिया जो पहली पारी में गलत थी। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement