गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बाद कप्तान काएल कोएट्जर की नाबाद 88 रन की पारी की बदौलत स्कॉटलैंड ने ग्रुप बी के मैच में नेपाल को 51 गेंद शेष रहते चार विकेट से करारी शिकस्त देकर आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स में जगह बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का नेपाल का फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 47.4 ओवर में महज 149 रन पर सिमट गई।
कप्तान पारस खड़के (63) के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। टलैंड के स्टुअर्ट व्हिटिंगघम सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट लिए।
छोटे लक्ष्य के बावजूद नेपाल के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को दबाव में ला दिया और एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन कोएट्जर ने एक छोर संभाले रखा। आईपीएल में करार हासिल करने वाले नेपाल के पहले क्रिकेटर संदीप लमिचाने ले 31 रन देकर दो विकेट लिए तो वहीं बसंत रेगमि को भी दो सफलता मिलीं।
स्कॉटलैंड की तीन मैचों में तीसरी जीत है जबकि नेपाल की ये दो मैचों में दूसरी हार है। इस जीत के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। स्कॉटलैंड ने अब तक ग्रुप मैचों में एक भी हार नहीं झेली है और टीम 3 मैचों तक अजेय है।