भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को यहां सिडनी शोग्राउंड मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। आस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवरों में 115 रन ही बना सकी।
मेजबान टीम के लिए एलिसा हिली ने 35 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ एश्ले गार्डनर ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। उन्होंने 34 रन बनाए।
भारत के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस बीच वे हैट्रिक से चूक गईं।
आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारी-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कब खेला जाएगा टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 विश्व कप का पहला मैच 21 फरवरी, शुक्रवार को सिडनी में खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कितने बजे से शुरू होगा यह मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले 1 बजे किया जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कहां खेला जाएगा विश्व कप क पहला मैच ?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के स्पॉटलेस स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का लाइव प्रसारण आप कहां देख सकते हैं ?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप मैच की आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।