Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC महिला विश्व कप : भारत फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, हरमनप्रीत की आंधी

ICC महिला विश्व कप : भारत फाइनल में पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया, हरमनप्रीत की आंधी

भारतीय कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

Written by: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Updated on: July 21, 2017 0:37 IST
Harmanpreet Kaur | Getty Images- India TV Hindi
Harmanpreet Kaur | Getty Images

डर्बी: हरमनप्रीत कौर (115 गेंद पर 171 नॉटआउट) की शानदारी शतकीय पारी के दम पर भारत ने ICC महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 42 ओवरों में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए हैं। 

भारत के लिए हरमनप्रीत ने अपनी तूफानी पारी में 115 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 7 छक्के लगाए। उन्होंने शुरुआती दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद कप्तान मिताली राज (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 और फिर दीप्ति शर्मा (25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। 

देखें, मैच से जुड़ा हर जरूरी अपडेट:

40.1 ओवर ऑस्ट्रेलिया का 10वां विकेट गिरा, ब्लैकवेल 90 रन पर आउट, भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा

40 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-245/9, ब्लैकवेल-90, बीम्स-11

39 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-238/9, ब्लैकवेल-84, बीम्स-10

38 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-227/9, ब्लैकवेल-76, बीम्स-7

37 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-218/9, ब्लैकवेल-67, बीम्स-7

36 ओवर  में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-201/9

35 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-195/9, ब्लैकवेल-48, बीम्स-4 

33 वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का 9 वां विकेट गिरा

32 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-168/8, 

30.2- ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा

30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-154/7, ब्लैकवेल-12, जोनासेन-1

27 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-140/5,  ब्लैकवेल-9, हिले-5​

18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-92/3, पेरी-20, विलानी-56

8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-25/3, शर्मा ने बोल्टन का विकेट लिया। पेरी-5, विलानी-4

7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-21/2, पेरी-5, बोल्टन-14

--------------------------------------------------

टीम इंडिया की पारी

- 42 ओवर में भारत 281/4। ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रन का लक्ष्य। हरमनप्रीत ने बनाए 171 रन नॉटआउट।

- 40वें ओवर में हरमनप्रीत कौर ने पूरे किए अपने 150 रन। भारत 247/4।

- 39वें ओवर में भारत ने खोया अपना चौथा विकेट। दीप्ति शर्मा (25) आउट।

-37वें ओवर में भारत के 200 रन पूरे। कौर 126, शर्मा 24 पर नॉटआउट।

- 35 ओवर के बाद भारत 185/3। हरमनप्रीत कौर का शानदार शतक। कौर 100, शर्मा 20।

- 30 ओवर के बाद भारत 132/3। हरमनप्रीत कौर 57, शर्मा 12 पर नाबाद।

- हरमनप्रीत कौर के 50 रन पूरे। भारत 27 ओवर में 115/3। कौर 51, दीप्ति शर्मा 1।

- 25वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिताली राज (36) आउट। स्कोर 101/3।

- 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 70/2। मिताली 28, हरमनप्रीत 19 पर नॉटआउट।

​- 15 ओवर के बाद भारत 55/2। मिताली 20, हरमनप्रीत 12।

- 14वें ओवर की पहली गेंद पर भारत के 50 रन पूरे। मिताली राज 17, हरमनप्रीत कौर 10 पर नाबाद।

- 10वें ओवर में गिरा भारत का दूसरा विकेट। पूनम राउत आउट। भारत 10 ओवर में 36/2।

- 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/1। पूनम राउत 10, मिताली राज 3 पर नॉटआउट।

- भारत का पहला विकेट गिरा। स्मृति मंदाना 6 रन बनाकर आउट। भारत 6/1।

इससे पहले भारतीय कप्तान मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कप्तान मेग लैनिंग की वापसी हुई है। वह राशेल हेन्स की जगह लेंगी।

गौरतलब है कि बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई और इसी कारण यह मैच अब 42 ओवर का हो गया है। इस स्थिति में 2 गेंदबाज 9-9 ओवर तक गेंदबाजी कर सकेंगे, जबकि 3 गेंदबाज 8 ओवर से अधिक तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। पहला पावप्ले 9 ओवरों का होगा, जबकि बल्लेबाजी पावरप्ले 4 ओवरों तक सीमित कर दिए गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले, 18 जुलाई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था। इसमें इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से मात देकर फाइनल में कदम रखा।

दूसरे सेमीफाइनल मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है, तो वह दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी। इससे पहले भारत ने 2005 में मिताली राज की ही कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: मिताली राज (कप्तान), पूनम राउत, स्मृति मंदाना, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), बेथ मूनी, निकोल बोल्टन, एलिस पैरी, एलिस विलानी, एलेक्स ब्लैकवेल, एल्सा हिली, एशेल गार्डनर, जेस जोनासेन, मेगन शट और क्रिस्टन बीम्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement