Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया की नजरें अंडर-19 विश्व कप जीतने पर, कप्तान पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान

टीम इंडिया की नजरें अंडर-19 विश्व कप जीतने पर, कप्तान पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप आधिकारिक रूप से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ जिसमें न्यूजीलैंड की संस्कृति की झलक दिखाई गई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 07, 2018 21:42 IST
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम की तैयारी अच्छी है और उनका लक्ष्य विश्व कप ट्रॉफी के साथ घर लौटना है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप आधिकारिक रूप से क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ जिसमें न्यूजीलैंड की संस्कृति की झलक दिखाई गई। अभ्यास मैच सोमवार से खेले जायेंगे जबकि टूर्नामेंट का पहला मैच 13 जनवरी को खेला जायेगा। विश्व कप के मैच क्राइस्टचर्च, क्वीन्सटाउन, तौरंगा और वहानगारेई के सात स्थलों पर खेले जाएंगे। 

पृथ्वी शॉ ने कहा,  ‘हम यहां एक सप्ताह से हैं और हमने दो मैच भी खेले हैं। सब कुछ अच्छा चल रहा है, टीम की तैयारी अच्छी है। जाहिर तौर पर हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतने पर है लेकिन हम अपना पहला मैच (13 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने का इंतजार कर रहे हैं।’ आज के कार्यक्रम में विश्व कप में भाग ले रही 16 टीमों के प्रतिनिधियों के अलावा क्राइस्टचर्च के पार्षद आरोन खेऑन, न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के अध्यक्ष डेब्बी हॉक्ले शामिल हुये। टूर्नामेंट का फाइनल तीन फरवरी को तौरंगा में खेला जायेगा। 

आपको बता दें कि अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ हैं और माना जा रहा है कि द्रविड़ की देखरेख में एक बार फिर से टीम इंडिया इस खिताब को जीतने में कामयाब होगी। भारतीय अंडर-19 टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में कितना आगे जा पाती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement