Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से, 3 फरवरी को होगी खिताबी जंग

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से, 3 फरवरी को होगी खिताबी जंग

भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। फाइनल 3 फरवरी को खेला जायेगा।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 30, 2018 13:00 IST
भारत की अंडर-19 क्रिकेट...
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम

क्राइस्टचर्च: भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रन से हराकर अंडर 19 विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। फाइनल 3 फरवरी को खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमान गिल के नाबाद 102 रन की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 272 रन बनाये। जवाब में पाकिस्तान की टीम 29.3 ओवर में 69 रन पर आउट हो गई। 

आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा एक करोड़ 80 लाख रूपये में खरीदे गए गिल ने 94 गेंद में 102 रन बनाये। उसने क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 86 रन बनाये थे। अब भारत के लिये टूर्नामेंट में उसके नाम सर्वाधिक 341 रन हो गए हैं। पाकिस्तान की रनों के अंतर से अंडर 19 विश्व कप में यह सबसे शर्मनाक हार रही। 

तीन बार के चैम्पियन भारत के लिये तेज गेंदबाज ईशान पोरेल ने 17 रन देकर चार विकेट लिये। स्पिनर शिवा सिंह और रियान पराग को दो दो विकेट मिले। 

पाकिस्तान के तीन विकेट आठवें ओवर में 20 रन पर गिर गए थे। पोरेल ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर उसे अच्छी शुरूआत नहीं करने दी। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और रोहेल नजीर ने 18 रन बनाये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement