आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 48.1 ओवर में सिर्फ 154 रनों पर ढेर कर दिया। अब भारत को जीतने के लिए महज 155 रन बनाने होंगे। जिम्बाब्वे को इतने कम रन में समेटने का श्रेय जाता है अनुकूल सुधाकर रॉय को। रॉय ने 7.1 ओवर में 20 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह ने 2-2, रियान पराग, शिवम मावी ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जिम्बाब्वे की तरफ से मिल्टन शंबा ने सबसे ज्यादा (36) रन बनाए।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम को पहला झटका सिर्फ 7 रन के कुल योग पर लग गया। पहले विकेट के रूप में ग्रेगरी डॉलर (4) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वेस्ले मधावेरे और डायन मायर्स ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जब टीम का स्कोर 36 रन पहुंचा तभी मायर्स (10) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अभी स्कोर में 25 रन और जुड़े थे कि वेस्ले (30) भी आउट हो गए और जिम्बाब्वे के शुरुआती तीनों बल्लेबाज टीम को बीच मझधार छोड़कर चले गए।
अभी जिम्बाब्वे का स्कोर 100 के पार पहुंचा ही था कि शंभा (36) भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। शंभा के आउट होते ही जिम्बाब्वे के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और टीम का स्कोर 110/5, 117/6, 132/7, 143/8, 150/9 और /154/10 हो गया। इस दौरान टीम ने रॉबर्ट चिम्हिन्या (0), लियाम निकोल्स (31), एलिस्टेयर फॉरेस्ट (7), तिनाशे नेनहुंजी (14), टॉन हैरिसन (8) और कोसिलाठी नुंगू (2) के विकेट खोए। आपको बता दें कि भारत अपने ग्रुप के शुरुआती दोनों मैच जीत चुका है, पहले ही क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम इस मैच को जीतकर लीग मैचों का अंत ग्रुप में सबसे ऊपर रहकर करेगी।