Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार विराट कोहली, 9वें स्थान पर खिसके अजिंक्य रहाणे

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार विराट कोहली, 9वें स्थान पर खिसके अजिंक्य रहाणे

भारतीय रन मशीन के नाम 928 रेटिंग अंक है जो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक अंक ज्यादा है। 

Edited by: Bhasha
Published : February 01, 2020 17:28 IST
icc test rankings, virat kohli, cheteshwar pujara, ajinkya rahane, jasprit bumrah, mohammed shami, r
Image Source : GETTY Virat kohli and Ajinkya rahane

भारतीय कप्तान विराट कोहली शनिवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज बने हुए है जबकि टीम की उपकप्तान अजिंक्य रहाणे नौवें स्थान पर फिसल गये हैं। भारतीय रन मशीन के नाम 928 रेटिंग अंक है जो दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक अंक ज्यादा है। वहीं चेतेश्वर पुजारा 791 अंक के साथ छठे पायदान पर बरकरार है जबकि रहाणे के नाम 759 अंक है। 

भारतीय तेज आक्रमण के अगुवा जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में छठे पायदान पर है। उनके नाम 794 रेटिंग अंक है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आठवें स्थान पर है जबकि मोहम्मद शमी शीर्ष 10 में जगह पाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है। वह नौवें स्थान पर है। 

ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में रविन्द्र जड़ेजा 406 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए है जबकि अश्विन (308 अंक) एक स्थान के सुधार के साथ चौथे पायदान पर आ गये है। 

विदेशी खिलाड़ियो में इंग्लैंड के मार्क वुड और साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि काक ने जोहानिसबर्ग में दोनों देशों के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट के बाद रैंकिंग में बड़ा सुधार किया है। इंग्लैंड ने इस मैच को 191 रन से जीत कर सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इस टेस्ट में 100 रन पर नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने वुड 19 स्थानों का सुधार के साथ 38वें पायदान पर पहुंच गये है। 

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डिकाक इस मैच में 76 और 39 रन की पारी खेल शीर्ष 10 में जगह पक्की करने के करीब पहुंच गये है। वह इस रैंकिंग में 11वें स्थान पर है। उनके टीम के साथी खिलाड़ी एनरिच नोर्जे ने भी गेंदबाजों की रैंकिंग में 20 स्थानों के सुधार किया है। वह 53वें पायदान पर पहुंच गये। 

साउथ अफ्रीका के वेर्नान फिलैंडर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में पांचवे जबकि गेंदबाजों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर रहते हुए एक दशक लंबे टेस्ट करियर को खत्म किया। हरारे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पारी में सात और मैच आठ विकेट लेने वाले सिकंदर रजा 21 स्थानों के सुधार के साथ 51वें स्थान पर आ गये। 

बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 57 वें स्थान पर है। उन्होंने इस मैच में 72 और 34 रन की पारी खेली थी। ब्रेडन टेलर 22वें जबकि सीन विलियम्स 61वें स्थान पर है। श्रीलंका के लिए 116 रन बनाने वाले कुशल मेंडिस 26वें से 23वें स्थान पर आ गये। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement