Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, भारत पहले स्थान पर बरकरार, इंग्लैंड को जबरदस्त फायदा

ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, भारत पहले स्थान पर बरकरार, इंग्लैंड को जबरदस्त फायदा

भले ही भारत पहले स्थान पर बरकरार हो लेकिन टीम को रेटिंग प्वॉइंट में नुकसान उठाना पड़ा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 12, 2018 13:42 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Indian Cricket Team

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है और भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकार है। वहीं, इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीतने के साथ ही चौथे स्थान पर पहुंच गया है। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने सीरीज की शुरुआत 125 अंकों के साथ की थी लेकिन सीरीज गंवाने के बाद उसके 115 अंक रह गए हैं। 

भारत को मंगलवार को खत्म हुए पांचवें और अंतिम टेस्ट में 118 रन से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसे इंग्लैंड के हाथों 1-4 से हार झेलनी पड़ी। इंग्लैंड ने सीरीज की शुरुआत पांचवें स्थान और 97 अंक के साथ की थी लेकिन दुनिया की नंबर एक टीम भारत के खिलाफ बड़ी जीत से उसको आठ अंकों का फायदा हुआ है और टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए 105 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 

जो रूट की इंग्लैंड की टीम अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक पीछे है। इन दोनों टीमों के 106 अंक हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम डेसिमल अंक में बेहतर स्थिति में होने के कारण दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के 102 अंक हैं जिससे इन चार टीमों के बीच अब सिर्फ पांच अंक का अंतर है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement