Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Test Ranking: विराट कोहली को लगा झटका, बुमराह की टॉप-10 में हुई वापसी

ICC Test Ranking: विराट कोहली को लगा झटका, बुमराह की टॉप-10 में हुई वापसी

टॉप आर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जरूर फायदा हुआ वो 9वें स्थान से दो पायदान बढ़कर 7वें स्थान पर पहुँच गए हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 03, 2020 14:13 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY IMAGES Jasprit Bumrah

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। जिसमें भारतीय गेंदबाजों ने तो बेहतरीन प्रदर्शन किया मगर खराब बल्लेबाजी के कारण टीम को दोनों मैचों में हार मिली। ऐसे में सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने अपनी टेस्ट रैंकिंग अपडेट की है। जिसमें न्यूजीलैंड दौरे पर पूरी तरह से फ्लॉप रहने वाले कप्तान विराट कोहली को कई अंकों का नुकसान हुआ है। तो मयंक अग्रवाल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। जबकि गेंदबाजी में बुमराह को फायदा हुआ है।

आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिग की बात करें तो दो टेस्ट मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 38 रन बनाने वाले कप्तान कोहली को 20 अंको का नुकसान हुआ है मगर वो दूसरे स्थान पर कायम है। इस तरह वो पहले स्थान पर काबिज स्टीव स्मिथ के 911 अंको से 25 अंक पीछे 886 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में करियर का दमदार आगाज करने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अब टॉप 10 की सूची से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं टॉप आर्डर के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को जरूर फायदा हुआ वो 9वें स्थान से दो पायदान बढ़कर 7वें स्थान पर पहुँच गए हैं। 

आईसीसी टॉप 10 बल्लेबाज :- स्टीव स्मिथ (911), विराट कोहली (886), मार्नस लाबुशेन(827), केन विलियम्सन (813), बाबर आजम (800), डेविड वॉर्नर (793), चेतेश्वर पुजारा (766), जो रूट (764), अजिंक्य रहाणे (726), और बेन स्टोक्स (718)।

वहीं आईसीसी गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो चोट के बाद टेस्ट सीरीज में शानदार वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह को चार पायदान का फायदा हुआ है। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 6 विकेट हासिल किए। जिसके चलते अब वो 11वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुँच गए हैं। बुमराह के अब 779 अंक हैं जबकि नंबर एक पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के कमिंस के 904 अंक हैं। दूसरे नंबर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर है जिनके नाम 843 अंक हैं। इस तरह बुमराह के अलावा और कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज टॉप 10 की सूची में जगह नहीं बना पाया।   

आईसीसी टॉप 10 गेंदबाज:- पैट कमिंस (904), नील वैगनर (843), जेसन होल्डर (830), टिम साउथी (812), कगिसो रबाडा (802), मिचेल स्टार्क (796), जसप्रीत बुमराह (779), जेम्स एंडरसन (775), ट्रेंट बोल्ट (770), और जोश हेजलवुड (769)। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement