नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को पछाड़कर नंबर वन का स्थान हासिल किया है। दरअसल चोट के कारण आईपीएल न खेलने वाले रबाडा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद सीधे श्रीलंका दौरे पर गए थे। लेकिन स्पिन फ्रैंडली पिच पर रबाडा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और उसका नतीजा उन्हें अपनी रैंकिंग गंवाकर मिला। जेम्स एंडरसन 892 रेटिग अंकों के साथ नंबर वन पर काबिज हो गए हैं। जबकि रबाडा 882 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर भारत के रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा के 866 अंक है। चौथे स्थान पर अफ्रीकी गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडर और पांचवें स्थान पर भारतीय दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन कायम हैं।
हालांकि बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप के पांच बल्लेबाजों ने अपना स्थान बरकरार रखा है। एक साल का बैन झेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ रैंकिंग में पहले नंबर पर कायम हैं जबकि विराट कोहली और तीसरे नंबर पर जो रूट हैं। इनके बाद केन विलियमसन और डेविड वार्नर हैं। ताजा आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने लंबी छलांग लगाई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्नहुई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुणारत्ने ने दो टेस्ट मैचों में 356 रन बनाए थे। जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला।
दिमुथ करुणारत्ने तीन स्थान की छलांग के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। करियर के सर्वश्रेष्ठ रैटिंग (754) अंकों के साथ दिमुथ करुणारत्ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से 45 अंक पीछे सातवें स्थान पर हैं। इसके अलावा दिनेश चंडीमल ने भी एक स्थान का छलांग लगाया है और वो आठवें नंबर पर आ गए हैं जबकि एडेन मार्करम और डीन एल्गर फिसलकर क्रमश: नौवें और दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
हालांकि ताजा टेस्ट रैंकिंग से भारत को अगर कुछ चौंका सकता है तो वो है जेम्स एंडरसन का नंबर वन स्थान हासिल करना। क्रिकेट एक्सपर्ट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एंडरसन को खतरा मान रहे हैं। ऐसे में नंबर वन पर पहुंचे एंडरसन के इरादे और भी बुलंद हो जाएंगे।
टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाज-
- स्टीव स्मिथ
- विराट कोहली
- जो रूट
- केन विलियमसन
- डेविड वार्नर
- चेतेश्वर पुजारा
- दिमुथ करुणारत्ने
- दिनेश चंडीमल
- डीन एल्गऱ
- एडेन मार्करम
टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 बॉलर्स-
- जेम्स एंडरसन
- कगीसो रबादा
- रवींद्र जडेजा
- वर्नोन फिलेंडर
- आर अश्विन
- पैट कमिंस
- ट्रेंट बोल्ट
- र्ंगना हेराथ
- नेल वैगनर
- जोश हेजलवुड