Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC T20I Rankings: करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे कुलदीप यादव, टॉप 10 में बरकरार रोहित-राहुल

ICC T20I Rankings: करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे कुलदीप यादव, टॉप 10 में बरकरार रोहित-राहुल

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद नंबर दो पर काबिज है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 12, 2018 17:02 IST
ICC T20I Rankings: करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे कुलदीप यादव
Image Source : AP ICC T20I Rankings: करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे कुलदीप यादव

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने वाली टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के बाद नंबर दो पर काबिज है। टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले और भारत दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इन दोनों ने क्रमश: दो और तीन अंक हासिल किये। पाकिस्तान के अब 138 जबकि भारत के 127 अंक हो गये हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया को इस महीने में चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। इनमें से एक मैच वह दक्षिण अफ्रीका और तीन भारत के खिलाफ खेलेगा। अगर वह चारों मैच में जीत दर्ज करता है तो उसके 126 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे स्थान पर काबिज हो जाएगा। लेकिन अगर वह सभी चार मैच हार जाता है तो वह 112 अंक के साथ छठे स्थान पर पहुंच जाएगा। इसी तरह से अगर दक्षिण अफ्रीका 17 नवंबर को होने वाले मैच में जीत दर्ज करता है तो उसको तीन अंक मिलेंगे। भारत अगर तीनों मैच में जीत दर्ज करता है तो उसके 129 अंक हो जाएंगे। 

भारत को सीरीज में शानदार जीत दिलाने वाले कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा को भी तीन पायदान का फायदा हुआ है। रोहित अब आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 10 स्थान से आगे बढ़कर नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। रोहित ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं रोहित के साथी बल्लेबाज शिखर धवन भी 5 स्थान की छलांग लगाते हुए 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

आखिरी टी20 मैच में अपना पहला टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक लगाने वाले ऋषभ पंत 41 पायदान की लंबी छलांग के बाद 100वें नंबर पर पहुंच गए हैं। हालांकि केएल राहुल भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रैटिंग के साथ नंबर 4 पर काबिज हैं। उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है और वे नंबर 3 से नंबर 4 पर पहुंच गए हैं। 858 रैटिंग के साथ पहले नंबर पर पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम बने हुए हैं। दूसरे नंबर पर 839 रैटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच बने हुए हैं।  

आईसीसी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के करिश्माई गेंदबाज राशिद खान नंबर वन गेंदबाज बने हुए हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज बने भारत के कुलदीप यादव ने करियर बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है। भारत की वेस्टइंडीज पर जीत में अहम भूमिका निभाने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं रैंकिंग पर पहुंच गये हैं। कुलदीप ने वेस्टइंडीज पर 3-0 की जीत के दौरान दो मैचों में पांच विकेट लिये। 

आईसीसी की सोमवार को जारी रैंकिंग में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नौ पायदान चढ़कर शीर्ष 20 में शामिल हो गये हैं। वह 19वें जबकि जसप्रीत बुमराह 21वें स्थान पर हैं। बुमराह पांच पायदान आगे बढ़े हैं। 

आलराउंडरों की सूची में शीर्ष चार में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके बाद मोहम्मद नबी, शाकिब अल हसन और जेपी डुमिनी का नंबर आता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement