कोरोनावायरस के कहर की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा हुआ है। मार्च से लेकर अब तक होने वाली सभी सीरीज को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उन्हें आगे के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में इस महामारी की वजह से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। कहा जा रहा है इस महामारी की वजह से या तो वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया जाएगा या फिर यह दर्शकों के बिना आयोजित होगा।
इन विकल्पो से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम सहमत नहीं है। उनका मानना है कि कोरोना वायरस महामारी पर काबू पाने के बाद आईसीसी को इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिये उचित समय का इंतजार करना चाहिए।
अकरम ने ‘द न्यूज’ से कहा,‘‘निजी तौर पर मुझे यह सही नहीं लगता। दर्शकों के बिना विश्व कप कैसे हो सकता है। विश्व कप का मतलब है खचाखच भरे स्टेडियम। दुनिया भर से दर्शक अपनी टीमों के समर्थन के लिये आते हैं। यह सब माहौल की बात है और दर्शकों के बिना क्या माहौल बनेगा।’’
अकरम ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि आईसीसी को सही समय का इंतजार करना चाहिये। एक बार इस महामारी पर काबू आ जाये और यात्रा की पाबंदियां हट जाये तो विश्व कप अच्छे से होगा।’’
गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक के मसले को लेकर उन्होंने कहा कि आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा,‘‘तेज गेंदबाजों को लार के इस्तेमाल पर रोक पसंद नहीं आयेगी। पसीने से वह बात नहीं आ पाती। ज्यादा पसीने से गेंद गीली हो जायेगी। आईसीसी को इसका त्वरित समाधान निकालना होगा ।’’
ये भी पढ़ें - एरोन फिंच ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन का एलान, इस स्टार खिलाड़ी को नहीं किया शामिल
बता दें, आईसीसी ने अपनी पिछली मीटिंग में ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर करने के प्लान को टाल दिया है। आईसीसी ने इस बड़े टूर्नामेंट पर कोई भी फैसला लेने और स्थिति को भांपने के लिए 10 जून तक का समय और अपने पास रखा है। जिसके बाद ही इस पर अब कोई आधिकारिक फैसला लिया जायेगा।
आईसीसी ने एक बयान में कहा, "हाल ही में कई बोर्ड सदस्यों ने अपनी चिंताएं व्यक्त की थीं और ऐसा महसूस किया गया कि उन पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है ताकि बोर्ड के मामलों में प्रशासन के उच्चतम पैमानों को ध्यान में रखते हुए पारदíशता और गोपनीयता बनी रहे।"
बयान के मुताबिक, "इस बात पर सर्वसम्मित से फैसला लिया गया है कि अईसीसी के एथिक्स अधिकारी और वैश्विक विशेषज्ञों के नेतृत्व में एक स्वतंत्र जांच की शुरुआत की जाए। बोर्ड को 10 जून 2020 को होने वाली अगली बैठक में आईसीसी सीईओ द्वारा जानकारी दी जाएगी।"
बयान के मुताबिक, "बोर्ड आईसीसी प्रबंधन से यह अपील करता है कि वह सभी हितधारकों से चर्चा करते रहें और कोरोनावायरस के कारण लगातार बदलते हालात में नए विकल्पों को खोजते रहें।"