Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC T20 Ranking : कोहली को लगा झटका, केएल राहुल दूसरे नंबर पर बरकरार

ICC T20 Ranking : कोहली को लगा झटका, केएल राहुल दूसरे नंबर पर बरकरार

आईसीसी की नवीनतम T20I रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि कप्तान विराट कोहली सोमवार को जारी रैंकिंग में 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 17, 2020 14:55 IST
ICC T20 Ranking : कोहली को लगा...
Image Source : GETTY IMAGES ICC T20 Ranking : कोहली को लगा झटका, केएल राहुल दूसरे नंबर पर बरकरार

आईसीसी की नवीनतम T20I रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि कप्तान विराट कोहली सोमवार को जारी रैंकिंग में 10वें स्थान पर खिसक गए हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें भारत ने 5-0 से जीत दर्ज की थी। राहुल ने 56 की औसत से 224 रन बनाए थे और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। दूसरी तरफ कोहली कीवी टीम के खिलाफ चार T20I पारियों में केवल 105 रन ही बना सके।

ताजा रैंकिंग में कोहली को 1 स्थान का नुकसान हुआ और वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली की जगह 9वें स्थान पर इयान मोर्गन ने कब्जा जमा लिया है। मोर्गन ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में 136 रन बनाए और अपनी टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई।

बल्लेबाजों की T20I रैंकिंग में बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर राहुल और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच हैं। वहीं, गेंदबाजी अफगानिस्तान के राशिद खान और ऑलराउंडरों में अफगानिस्तान के ही मोहम्मद नबी टॉप पर कायम हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement