Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहिंदर अमरनाथ की ICC से मांग, बोले- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होने चाहिए न्यूट्रल क्यूरेटर

मोहिंदर अमरनाथ की ICC से मांग, बोले- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होने चाहिए न्यूट्रल क्यूरेटर

पूर्व भारतीय आलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के लिये तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए। 

Reported by: Bhasha
Published : June 25, 2021 22:37 IST
मोहिंदर अमरनाथ की ICC से...
Image Source : GETTY मोहिंदर अमरनाथ की ICC से खास मांग, बोले- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में होने चाहिए न्यूट्रल क्यूरेटर

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय आलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र के लिये तटस्थ क्यूरेटर रखने चाहिए। अमरनाथ ने कहा कि जिस तरह से अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ दिन रात्रि टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था, उसे निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा नहीं माना जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको अच्छी पिच पर खेलना चाहिए। जब आप अच्छी पिचों पर खेलते हैं तो फिर यह मायने नहीं रखता कि आप कहां खेल रहे हो। तब यह एक उचित प्रतिस्पर्धा होगी। ’’ अमरनाथ ने शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘आईसीसी ने जिस तरह से तटस्थ अंपायरों का पैनल बनाया है उसी तरह से तटस्थ क्यूरेटर का पैनल भी तैयार करना चाहिए। इस टीम को आईसीसी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए। उसे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मैच पांचवें दिन तक जाए। ’’

यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल ड्रा या टाई रह जाता तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाता। अमरनाथ का मानना है कि यह एक अन्य पहलू है जिसे आईसीसी को अगले चक्र में बदलना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी खेल में फाइनल का मतलब होता कि उसमें संयुक्त विजेता नहीं हो सकता। फिर चाहे वह एक मैच हो या तीन मैच। उन्हें फाइनल पूरा करना होगा। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement