Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. दर्शकों की डिमांड पर पृथ्वी शॉ ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया हर किसी का दिल

दर्शकों की डिमांड पर पृथ्वी शॉ ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया हर किसी का दिल

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप में शानदार खेल दिखा रही है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 18, 2018 18:30 IST
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ खाली समय में नवजात बच्चे के साथ फोटो खिचवाते दिखे। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान जब दर्शकों के एक परिवार ने उनके बच्चे को गोद में लेने के लिये कहा तो भारतीय कप्तान ने खुशी से ऐसा किया। 

उन्होंने खुद भी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिय साझा करते हुये लिखा कि इस बच्चे ने मेरा दिन बना दिया। मैच के दौरान शॉ के फ्रंटफुट ड्राइव को देखकर कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ने उनकी तुलना महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से करते हुये कहा, ‘‘ यह सचिन है।’’ शॉ की बल्लेबाजी तकनीक और तरीके के कारण अकसर लोग उनकी तुलना तेंदुलकर से करते हैं। 

आपको बता दें कि शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार खेल दिखा रही है और टीम ने अब तक दोनों लीग मैच जीते हैं। टीम इंडिया का तीसरा और आखिरी लीग मैच शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा। भारतीय टीम पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुकी है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement