Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 लीगों की बढती तादाद से आईसीसी सख्त, मान्यता देने के लिये अपनाएगी कड़े मानदंड

टी20 लीगों की बढती तादाद से आईसीसी सख्त, मान्यता देने के लिये अपनाएगी कड़े मानदंड

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार से शुरू हो रही सिलसिलेवार बैठकों में दुनिया भर में तेजी से बढती जा रही टी10 और टी20 लीगों पर नकेल कसने पर बातचीत की जायेगी।

Reported by: Bhasha
Published on: October 15, 2018 18:47 IST
आईसीसी- India TV Hindi
Image Source : PTI आईसीसी

सिंगापुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की मंगलवार से शुरू हो रही सिलसिलेवार बैठकों में दुनिया भर में तेजी से बढती जा रही टी10 और टी20 लीगों पर नकेल कसने पर बातचीत की जायेगी। आईसीसी के कई सदस्यों ने आईपीएल की सफलता को देखते हुए अपनी अपनी टी20 लीगें शुरू कर दी। अफगानिस्तान ने अपनी टी20 लीग यूएई में कराने का फैसला किया है। 

टी20 प्रारूप की बढती लोकप्रियता के बाद आईसीसी को अब टी10 लीग पर भी नजर रखनी होगी जिसे पिछले साल मंजूरी दी गई। बैठक से पहले आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस ने स्वीकार किया कि इस तरह की लीगों की तादाद बढना जोखिमभरा है। 

उन्होंने कहा ,‘‘ हम बैठक में टूर्नामेंटों के नियमों और प्रतिबंधों और लीग के लिये खिलाड़ियों को छोड़ने जैसे मसलों पर बात करेंगे। इसके अलावा लीगों में मालिकाना ढांचा कैसा होगा और वित्तपोषण का स्रोत क्या होगा, जैसे मसलों पर भी बात की जायेगी।’’ 

अलार्डिस ने कहा कि टी20 लीगों को आईसीसी से मान्यता मिलना अब कठिन होगा। उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी के लिये हमारे दरवाजे खुले नहीं होंगे। भविष्य में मान्यता मिलना कठिन होगा और किसी भी टूर्नामेंट को घरेलू बोर्ड तथा आईसीसी दोनों से मान्यता लेनी होगी।’’ 

पांच दिन तक चलने वाली बैठक में 2019 विश्व कप के बाद होने वाली पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बारे में भी बात की जायेगी। आईसीसी की पहली स्वतंत्र महिला निदेशक के रूप में पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूयी पहली बार बैठक में भाग लेगी।भारत का प्रतिनिधित्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी करेंगे। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे सीईओ राहुल जोहरी को अपना नाम वापिस लेना पड़ा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement