Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम ने छीना विराट कोहली से नंबर-1 का ताज, भारतीय कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान

आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर आजम ने छीना विराट कोहली से नंबर-1 का ताज, भारतीय कप्तान को हुआ बड़ा नुकसान

आईसीसी वनडे इंटरनेशनल में बाबर आजम के 865 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं जबकि विराट कोहली के रेटिंग पॉइंट्स 857 है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 14, 2021 14:54 IST
Cricket news, latest Cricket news, current Cricket score, Cricket headlines, breaking Cricket news, - India TV Hindi
Image Source : GETTY Babar Azam  

आईसीसी की वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। बाबर ने यह मुकाम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हासिल किया है।

आईसीसी वनडे इंटरनेशनल में बाबर आजम के 865 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं जबकि विराट कोहली के रेटिंग पॉइंट्स 857 है। विराट कोहली तीन साल से भी अधिक समय के बाद वनडे रैंकिंग में नंबर एक के स्थान से हटे हैं। वहीं बाबर पाकिस्तान के चौथे खिलाड़ी हैं जो वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के एनरिक नार्खिया हुए कोरोना संक्रमित

पाकिस्तान के लिए आखिरी बार साल 2003 में मोहम्मद युसूफ आईसीसी वनडे इंटरनेशनल रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं भारत के रोहित शर्मा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।

इन विराट और रोहित के अलावा और कोई भी भारतीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल नहीं है।

वहीं न्यूजीलैंड के रॉस टेलर रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवरों के कप्तान एरोन फिंच पांचवे स्थान पर कायम हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : लगातार दूसरे मैच में रोहित शर्मा के जूतों पर दिखा कुछ ऐसा, जिसकी हो रही है तारीफ

 

इसके अलावा गेंदबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट पहले स्थान पर हैं, जबकि भारत के जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में चौथे स्थान पर विराजमान हैं। 

वहीं ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल पहले स्थान पर हैं। इस रैंकिंग के टॉप-10 खिलाड़ियों में भारत के रविंद्र जडेजा 9वें स्थान पर हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement