अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले 2 महीने से बंद क्रिकेट गतिविधि को फिर से शुरू करने के मद्देनजर गाईडलाइंस जारी की हैं जिसे 'आईसीसी बैक टू क्रिकेट गाइडलाइंस' नाम दिया गया है। आईसीसी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए अपनी गाईडलाइंस में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति और 14 दिन के आइसोलेशन ट्रेनिंग की सिफारिश की है।
बता दें, आईसीसी बैक टू क्रिकेट गाइडलाइंस" एक व्यापक दस्तावेज है जिसे आईसीसी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी ने मेंबर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स के परामर्श से विकसित किया है। ये दस्तावेज कम्यूनिटी क्रिकेट, घरेलू पेशेवर क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट को फिर से शुरू करने के लिए मार्गदर्शन देता है।
आईसीसी ने कहा, "मुख्य चिकित्सा अधिकारी या जैव सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करने पर विचार किया जाना चाहिए जो सरकारी नियमों को लागू करने और ट्रेनिंग व प्रतियोगिता को फिर से शुरू करने के लिए जैव सुरक्षा योजना की जिम्मेदार ले।"
गाईडलाइंस में आगे कहा गया, ‘‘मैच से पूर्व आइसोलेशन ट्रेनिंग कैम्प के आयोजन, स्वास्थ्य, तापमान जांच और कोविड-19 परीक्षण की जरूरत पर विचार किया जाना चाहिए। यात्रा से कम से कम 14 दिन पहले सुनिश्चित करें कि टीम कोविड-19 से मुक्त है।’ ICC ने अभ्यास और प्रतियोगिता के दौरान उचित परीक्षण योजना तैयार करने की सिफारिश भी की।
आईसीसी की गाईडलाइंस में ये नहीं बताया गया है कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में क्रिकेट कब से शुरू हो पाएगा, लेकिन यह व्यावहारिक सुझावों के साथ एक रूपरेखा के बारे में बताता है जिससे जो भी देश अपने यहां क्रिकेट को शुरू करने पर विचार करे तो इन गाईडलाइंस को ध्यान में रखे ताकि खिलाड़ियों को COVID-19 के संक्रमण के जोखिम से बचाया जा सके।