Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोना वायरस प्रकोप के कारण आईसीसी सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट किए स्थगित

कोरोना वायरस प्रकोप के कारण आईसीसी सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट किए स्थगित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया है।

Edited by: Bhasha
Published on: March 26, 2020 15:23 IST
ICC, ICC world cup qualifying events, Coronavirus pandemic, Covid-19 pandemic, cricket news, sports - India TV Hindi
Image Source : TWITTER ICC

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड 19 महामारी के कारण 30 जून से पहले होने वाले सभी क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्थगित कर दिये हैं । दुनिया भर में कोरोना वायरस से 21000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। 

आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा ,‘‘दुनिया भर में यात्रा को लेकर पाबंदियों और मौजूदा माहौल में सेहत को लेकर चिंताओं को देखते हुए आईसीसी ने आगामी समीक्षा तक जून के आखिर तक सारे टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया है ।’’ 

इसने कहा ,‘‘खिलाड़ियों, अधिकारियों, स्टाफ और प्रशंसकों की सेहत और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है । हमें सभी संबंधित पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लेना है । हमारा मानना हैकि यह समझदारी भरा फैसला लेने का समय है ।’’ 

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर श्रीलंका में तीन से 19 जुलाई के बीच होने हैं । आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप ट्रॉफी टूर भी अप्रैल में नहीं होगा । आईसीसी ने कहा कि पुरूष टी20 विश्व कप 2021 और विश्व कप 2023 क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों को लेकर लगातार हालात पर नजर रखी जा रही है । 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement