Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इन कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाएगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन - डीन जोंस

इन कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया नहीं कर पाएगा टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन - डीन जोंस

डीन जोन्स ने कहा "वर्ल्ड कप से मेजबान देश पैसा कमाते थे, लेकिन अब इन नियमों में ऐसा संभव नहीं है। तो वो कहां से पैसा कमाएंगे?"

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 03, 2020 18:09 IST
ICC Mens T20 World Cup 2020 Cricket Australia Dean Jones- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ICC Mens T20 World Cup 2020 Cricket Australia Dean Jones

कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप पड़ा हुआ है। कुछ देशों ने अपने यहां क्रिकेट को बहाल करने की योजनाएं बनाना शुरू कर दी हैं, वहीं इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की तारीखों का भी ऐलान हो गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर अभी भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन असंभव है।

डीन जोंस ने इस दौरान कई कारण बताए है जिस वजह से इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप नहीं हो पाएगा।

जोंस ने स्पोर्ट्सस्क्रीन के यूट्यूब पेज पर कहा,"इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी 20 विश्व कप कई कारणों से नहीं हो पाएगा है। सबसे पहले, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बहुत सारे लोगों को रोके रखा है। इसलिए आपके पास जब 16 टीमें होंगी और हर टीम में खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशासक सहित 30-40 लोग होंगे तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे।"

ये भी पढ़ें - धोनी के साथ बिताए इन पलों को खूब याद करते हैं मोहम्मद शमी, अब किया खुलासा

इसी के साथ डीन जोंस ने कहा कि अब मेजबान देश विश्व कप का आयोजन कर ज्यादा पैसे नहीं कमा पाता है। उन्होंने कहा, "विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में प्रतिबंध बहुत कड़े हैं और मेजबान देश भी विश्व कप की मेजबानी करके बहुत पैसा नहीं कमाएगा। मेजबान देश पैसा कमाते थे, लेकिन अब इन नियमों में ऐसा संभव नहीं है। तो वो कहां से पैसा कमाएंगे?"

उन्होंने कहा,"निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया भी अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड की तरह ही है और इसलिए वे खुद का बचाव करने में लगे हुए हैं। मुझे लगता है कि वे भारत को संभाल सकते हैं लेकिन 15 अन्य देशों को संभालने में सक्षम नहीं हो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें - 'कुछ भी कर बस बैन मत लगवाना' स्मिथ की स्लेजिंग के दौरान इशांत शर्मा से बोले थे विराट कोहली

उल्लेखनीय है, इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। आईपीएल का आगाज 29 मार्च को गत विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले मैच से होना था। अब बीसीसीआई की नजरें अक्टूबर-नवंबर के स्लॉट पर टिकी हुई है। अगर टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होता है तो बीसीसीआई उन दिनों में आईपीएल का आयोजन कर सकती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement