Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईसीसी से हो गई बहुत बड़ी गलती, नहीं पहचान पाए कौन है विजय शंकर!

आईसीसी से हो गई बहुत बड़ी गलती, नहीं पहचान पाए कौन है विजय शंकर!

गलती हर कोई करता है, लेकिन विश्व भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं की नियंत्रक तथा नियामक संस्था आईसीसी ने ट्विटर पर उस समय सबसे बड़ी गलती कर दी जब उन्होंने विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत की तस्वीर पोस्ट कर दी।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 14, 2019 16:51 IST
Vijay Shankar
Vijay Shankar

गलती हर कोई करता है, लेकिन विश्व भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं की नियंत्रक तथा नियामक संस्था आईसीसी ने ट्विटर पर उस समय सबसे बड़ी गलती कर दी जब उन्होंने विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत की तस्वीर पोस्ट कर दी। दरअसल, आईसीसी ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने विजय शंकर के हवाले से लिखा कि "मैं करीबी मैच को खत्म करने में विश्वास रखता हूं"।

आईसीसी ने ये बयान तो विजय शंकर के हवाले से लिखा, लेकिन उन्होंने तस्वीर विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत की लगा दी। यह गलती उनसे सिर्फ ट्विट पर ही नहीं हुई उन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर भी इस स्टोरी को पोस्ट करते हुए ऋषभ पंत की ही तस्वीर लगाई।

Twitter: ICC

Image Source : TWITTER: ICC
Twitter: ICC

ICC

Image Source : ICC
ICC

हालांकि आईसीसी ने अब अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट डिलीट कर दिया है और साथ ही वेबसाइट पर भी ऋषभ पंत की तस्वीर को हटाकर विजय शंकर की तस्वीर लगा दी है।

ICC

Image Source : ICC
ICC

बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जारी वनडे सीरीज और फिर उसके बाद न्यूजीलैंड में होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर ने कहा है कि इस दौरे के लिए तैयार हैं। शंकर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे और न्यूजीलैंड में होने वाले पांच मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा होंगे।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, शंकर इससे पहले श्रीलंका में खेले गए निदहास टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं और अब वो वनडे में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

27 साल के शंकर पिछले साल दिसंबर में इंडिया-ए के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर थे जहां उन्होंने 94 के औसत से तीन मैचों की लिस्ट-ए सीरीज में 188 रन बनाए थे और इंडिया-ए को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ सीरीज जिताने में अहम योगदान दिया था। 

शंकर ने क्रिकइंफो से कहा कि वो वहां के हालातों से वाकिफ हो चुके हैं और इसका फायदा उन्हें आगामी सीरीज में मिलेगा। उन्होंने न्यूजीलैंड में खेले गए अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वहां की पिचें पहले दो मैचों में काफी तेज थी और फिर तीसरे मैच में धीमी हो गई थी। हालांकि उन्होंने न्यूजीलैंड में तीन मैचों की सीरीज में मात्र 11 ओवर ही डाले थे जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement