Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान का दावा फुस्स! सेना की कैप पहनने के लिए ICC ने दी थी टीम इंडिया को परमीशन

पाकिस्तान का दावा फुस्स! सेना की कैप पहनने के लिए ICC ने दी थी टीम इंडिया को परमीशन

आईसीसी ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में वनडे मैच के दौरान सेना की कैप (camouflage) पहनने की अनुमति दी गई थी।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 11, 2019 19:09 IST
पाकिस्तान का दावा फुस्स! सेना की कैप पहनने के लिए ICC ने दी थी टीम इंडिया को परमीशन
Image Source : GETTY IMAGE पाकिस्तान का दावा फुस्स! सेना की कैप पहनने के लिए ICC ने दी थी टीम इंडिया को परमीशन

अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेटरों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान सेना की विशेष कैप पहनने के लिये आईसीसी से कार्रवाई की मांग की थी और विराट कोहली की टीम पर खेल में राजनीति करने का आरोप लगाया था। लेकिन अब आईसीसी ने पाकिस्तान की इस मांग को नकार दिया है। आईसीसी ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में वनडे मैच के दौरान सेना की कैप (camouflage) पहनने की अनुमति दी गई थी। पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने साथी क्रिकेटरों को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सेना की विशेष कैप दे थी। खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस भी राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी थी। 

जिसके बाद पाकिस्तान के विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसके बारे में कुछ करना चाहिए। हालांकि अब आईसीसी ने पाकिस्तान के दावे की हवा निकाल दी। आईसीसी के प्रवक्ता क्लेयर फर्लांग ने सोमवार को एक ई-मेल में द एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "बीसीसीआई ने धन जुटाने और शहीद सैनिकों की याद में टोपी पहनने की अनुमति मांगी थी और उसे इसकी अनुमति दे दी गयी थी।’’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस संबंध में कड़ा पत्र भेजा था और इस तरह की टोपी पहनने के लिये भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में आईसीसी को कड़े शब्दों में लेटर लिखा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहसान मनी ने कराची में रविवावर रात को पत्रकारों को बताया, 'हमने सख्ती के साथ आईसीसी को अपनी पॉइंट्स बता दिए हैं और अब इस में कोई ऊहापोह या कंन्फ्यूजन नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अपने वकीलों से सलाह-मशविरा कर के हम अगले 12 घंटों में आईसीसी को एक और पत्र भेजेंगे।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement