नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद :आईसीसी: ने गेंदबाजों को राहत देते हुए एकदिवसीय क्रिकेट मैच के नियमों में बड़ा परिवर्तन किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वोच्च संचालन मंडल ने पहले 10 ओवर में कैच के लिए खिलाड़ी तैनात करने की अनिवार्यता खत्म करने और बल्लेबाजी पावरप्ले को हटाने के फैसले के साथ ही पारी के अंतिम 10 ओवरों में 30 गज के बाहर पांच खिलाडि़यों को रखने की छूट भी दी है।
आईसीसी ने यह भी कहा है कि वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सभी प्रकार के नो गेंद पर फ्री हिट मिलंेगे। ये नियम पांच जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखलाओं पर लागू होंगे।
आईसीसी बोर्ड ने यहां चल रहे आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अगुवाई वाली समिति की सिफारिश पर यह निर्णय लिया है।
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा हम लोगों ने सफल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे प्रारूप की समीक्षा की। इस लोकप्रिय प्रारूप में किसी तरह की मौलिक बदलाव की आवश्यकता नहीं थी लेकिन हम लोग चाहते थे कि इस प्रारूप को सहज और आसान बनाये। साथ ही गेंद और बल्ले के बीच संतुलन हो।
उन्होंने कहा इस तरह के सुधार से हम लोगों ने एकदिवसीय क्रिकेट को उत्साह से परिपूर्ण, आक्रामक और रोमांचक बनाये रखने का प्रयास किया है जो हालिया दिनों में 50 ओवर के क्रिकेट की पहचान बन चुका है। साथ ही यह प्रयास 2019 में इंग्लैंड में होने वाले अगले विश्व कप के लिए सकारात्मक दिशा देने के लिए किया गया है।
आईसीसी बोर्ड ने क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के लिए एक समिति की सिफारिश की समीक्षा करते हुए कंेद्र्रीय भ्रष्टाचार निरोधी इकाई की भूमिका को बढ़ाने का फैसला भी लिया।
आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने कहा इसके लिए व्यापक कदम उठाये गये जो क्रिकेट से भ्रष्टाचार की बुराई को खत्म करने और उसका सामना करने के लिए हमारी गंभीरता, प्रयास और संकल्प को दिखाता है।
आईसीसी ने एक बार फिर श्रीलंका सरकार द्वारा श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक अंतरिम समिति की नियुक्ति को आईसीसी नियमों का उल्लंघन बताया और उससे अक्तूबर में होने वाले आईसीसी बोर्ड की अगली बैठक तक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का आग्रह भी किया।
सर्वोच्च संचालन मंडल ने क्रिकेट को आकर्षक बनाने, संप्रभुता की रक्षा करने, बड़े टूर्नामेंट कराने और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पहुंच तथा स्तर को बढ़ाने संबंधी चार नयी रणनीति बनायी।
नए नियम:
1-10 ओवर के बीच 30 गज़ में अब पांच फ़ील्डर रखना अनिवार्य नहीं।
15-40 ओवर के बीच बैटिंग पॉवर प्ले नहीं होगा।
अंतिम 10 ओवर में 30 गज़ के बाहर पांच फील्डर्स रख सकते हैं।
वनडे और टी20 में हर तरह की नो बॉल पर मिलेगा फ्री हिट। पहले फ्री हिट बॉलिंग क्रीज़ से पैर बाहर निकले पर ही मिलता था।
क्रिकेट खेलने वाले देश के बोर्ड की मर्ज़ी से ही DRS लागू होगा।