Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Champions Trophy: तो जाधव की कामयाबी के पीछे यह है ‘धोनी फैक्टर’

ICC Champions Trophy: तो जाधव की कामयाबी के पीछे यह है ‘धोनी फैक्टर’

कामचलाऊ स्पिनर जाधव ने बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम जैसे जमे हुए बल्लेबाजों को आउट करके भारत की 9 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Bhasha
Updated : June 16, 2017 15:16 IST
Team India | Getty Images
Team India | Getty Images

बर्मिंघम: महेंद्र सिंह धोनी को समझदार क्रिकेटरों को निखारने और उन्हें मैच विजेता में बदलने के लिए जाना जाता है। धोनी जब कप्तान थे तो वह रविंद्र जडेजा के साथ सफलतापूर्वक ऐसा कर चुके हैं जबकि अब वह केदार जाधव को मैच विजेता के रूप में ढालने में विराट कोहली की मदद कर रहे हैं। कामचलाऊ स्पिनर जाधव ने बांग्लादेश के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम जैसे जमे हुए बल्लेबाजों को आउट करके भारत की 9 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई। (पढ़ें- ICC Champions Trophy: मैच फिक्सिंग की वजह से फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान?)

जाधव ने कहा, ‘जब से मैं भारतीय टीम में आया हूं तब से मैं MS धोनी के साथ काफी समय बिता रहा हूं और उनकी जानकारी से सीखने की कोशिश करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा उनके साथ जुड़ाव है और मैं उनकी आंखों में पढ़ने की कोशिश करता हूं कि वह कहां चाहते हैं कि मैं गेंदबाजी करूं। मैं सिर्फ वैसी गेंदबाजी करने की कोशिश करता हूं और यह काम करता है।’ जाधव के इस खुलासे से स्पष्ट होता है कि कोहली के लिए रणनीति को निखारने में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की क्या भूमिका है। 

कोहली ने भी माना, धोनी को जाता है श्रेय

कोहली ने भी स्वीकार किया था कि बांग्लादेश के बल्लेबाज जब अन्य स्पिनरों को आराम से खेल रहे थे तो धोनी ने जाधव से गेंदबाजी कराने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा, ‘जब इस तरह का कदम काम कर जाता है तो मैं सारा श्रेय नहीं लेता। बेशक मैं MS धोनी से भी पूछता हूं और हम दोनों ने फैसला किया कि उस समय केदार सही विकल्प थे और उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्हें श्रेय जाता है।’ कोहली ने कहा, ‘केदार नेट पर काफी गेंदबाजी नहीं करते लेकिन वह चालाक क्रिकेटर हैं। उन्हें पता है कि कहां बल्लेबाज को परेशानी होगी और गेंदबाजी करते हुए अगर आप बल्लेबाज की तरह सोच पाते हैं तो बेशक इससे कोई भी गेंदबाज फायदे की स्थिति में होता है।’ (पढ़ें- बुमराह ने बताया, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में क्यों शामिल नहीं किए गए)

जाधव ने कहा, बल्लेबाजों को पढ़ने में सफल रहा
जाधव भी अपने कप्तान की इस बात से सहमत हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरी गेंदबाजी इस पर निर्भर करती है कि बल्लेबाज क्या करने का प्रयास कर रहा है। दूसरा हिस्सा जो मैं करने का प्रयास कर रहा हूं उसे अमलीजामा पहनाना है। यह उन दिनों में शामिल था जब मैं उन्हें अच्छी तरह पढ़ने में सफल रहा और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू किया।’

‘टीम को जीतना चाहिए, बल्लेबाजी न मिलने की चिंता नहीं’
जाधव मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं लेकिन वह इस बात से चिंतित नहीं हैं कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें बल्लेबाजी का पर्याप्त मौका नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘जब तक टीम जीत दर्ज कर रही है तब तक मुझे चिंता नहीं है कि मुझे 5, 10 या 15 मैचों तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। मेरी टीम मुझसे जो भी चाहती है मुझे उसके लिए वह करने में सक्षम होना चाहिए।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement