Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Champions trophy: टीम इंडिया और पाकिस्तान ने महा-मुकाबले के लिए कसी कमर

ICC Champions trophy: टीम इंडिया और पाकिस्तान ने महा-मुकाबले के लिए कसी कमर

आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का टीम इंडिया-पाकिस्तान का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच में अब सिर्फ़ 24 घंटे रह गए हैं और दोनों ही टीमों ने इस महामैच के लिए कमर कसना शुरु कर दी है।

India TV Sports Desk
Updated on: June 04, 2017 11:56 IST
sarfraz khan, virat kohli- India TV Hindi
sarfraz khan, virat kohli

बर्मिंघम: आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का टीम इंडिया-पाकिस्तान का सबसे बहुप्रतीक्षित मैच में अब सिर्फ़ कुछ ही घंटे रह गए हैं और दोनों ही टीमों ने इस महामुकाबले के लिए कमर कस ली है। इस मैच में एक तरफ जहां रोमांच होगा वहीं तनाव भी भरपूर देखने को मिलेगा।

मुक़ाबला पाकिस्तानी बॉलर्स और भारतीय बल्लेबाज़ों के बीच

मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ों में से एक मोहम्मद आमिर और करिश्माई बल्लेबाज़ विराट कोहली के बीच की जंग देखने लायक होगी। यह मुकाबला इस मुका़हले को पाकिस्तानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच का मुक़ाबला कहा जा सकता है।

भारत के पास कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं पाकिस्तानी खेमे में आमिर और जुनैद ख़ान जैसे गेंदबाज़ है जो यहां की अनुकूल पिचों पर कहर बरपा सकते हैं। वैसे भी पाकिस्तानी टीम अपना दिन होने पर किसी को भी हरा सकती है और खराब दिन पर किसी से भी हार सकती है। 

गेंदबाज़ी: किसे खिलाएं, किसे बैठाएं, है असमंजस

भारत के लिये चिंता का सबब गेंदबाजी संयोजन होगी हालांकि हरफनमौला हार्दिक पांड्या टीम को संतुलित करते हैं। जसप्रीत बुमरा और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है जबकि उमेश यादव शानदार फार्म में हैं। मोहम्मद शमी के पास विविधता है और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को वह परेशान कर सकते हैं। पाकिस्तान के शीर्षक्रम में दाहिने हाथ के गेंदबाज़ हैं इसलिए टीम में अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को तव्वजो मिल सकती है। 

दरअसल भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा अन्य क्रिकेट मुकाबलों से अलग होता है। इसकी वजह है दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच सीमा पर चला आ रहा तनाव। यही वजह है कि प्रतिद्वंद्विता के इतिहास ने इसे अलग रंग दे दिया है। 

कोहली कितने सयाने हैं, ये साबित करेगी भिड़ंत

क्रिकेटरों के लिये यह एक आम मैच होगा लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिये यह इससे अधिक है और सरहद के आर पार के प्रशंसकों को एक दूसरे से हारना गंवारा नहीं है। 

कप्तान विराट कोहली को पता है कि पाकिस्तान को कैसे हराया जा सकता है लेकिन उनके लिये यह उनकी परिपक्वता की परीक्षा होगी। इसके अलावा कोच अनिल कुंबले से मतभेद की ख़बरें भी ग़लत समय पर आई है जबकि भारत इतना महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेल रहा है। वैसे अतीत में भारतीय टीमों ने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है।

पाकिस्तानी टीम पर भी विवादों का साया

दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम भी विवादों से अछूती नहीं रही है। उमर अकमल को टूर्नामेंट से ठीक पहले खराब फिटनेस के कारण स्वदेश भेज दिया गया। चैम्पियंस ट्राफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकार्ड 2-1 का है लेकिन कागजों पर टीम इंडिया हर विभाग में उस पर भारी लग रही है। 

बल्लेबाज़ी में रोहित शर्मा छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे जबकि शिखर धवन 2013 चैम्पियंस ट्राफी का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे जब उन्हें मैन आफ द टूर्नामेंट चुना गया था। पाकिस्तानी टीम में अहमद शहज़ाद और अज़हर अली प्रतिभाशाली हैं लेकिन भारतीय जोड़ी के समकक्ष नहीं । 

तीसरे नंबर पर कोहली दुनिया के चार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आज़म का औसत 45 के करीब है। युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी की मोहम्मद हफीज़ और सरफ़राज़ ख़ान से कोई तुलना ही नहीं है।

बीमार होने के कारण अभ्यास मैच नहीं खेल सके युवराज सिंह का खेलना अभी तय नहीं है। वह यदि वह बाहर रहते हैं तो दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। केदार जाधव के लिये भी उपमहाद्वीप के बाहर यह कड़ी चुनौती होगी । 
गेंदबाजी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी हो सकता है जिसके पास आमिर, वहाब रियाज और जुनैद की तिकड़ी है लेकिन भुवनेश्वर, बुमरा, शमी और उमेश भी कम नहीं है । 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन । 

पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखार जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज । 

मैच का समय: दोपहर तीन बजे से 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement