Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर भारत सेमीफाइनल में

ICC Champions Trophy: दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर भारत सेमीफाइनल में

भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

India TV Sports Desk
Published : June 11, 2017 21:37 IST
Dhawan
Dhawan

लंदन: भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस छोटे लक्ष्य को भारत ने 38 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उन्होंने 83 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के साथ एक छक्का लगाया। कप्तान विराट कोहली ने 101 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रुप में लगा जब वह सिर्फ 12 रन बनाकर मॉर्कल की बॉल पर कैच आउट हो गए लेकिन इसके बाद कोहली और धवन ने दूसरे विकेट के लिए 128 रन जोड़े और मैच को एक तरफा कर दिया। 

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। क्विंटन डी कॉक (53), हाशिम अमला (35) ने टीम को जो शुरुआत दी उससे लगा की अफ्रीका बड़ा स्कोर बोर्ड पर टांगेगा। 

दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवरों में 76 रन बनाए। शुरुआत धीमी थी लेकिन टीम के लिए अच्छी थी। 

इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने अमला को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई। अश्विन लगातार अमला को परेशान कर रहे थे। 

फाफ डु प्लेसिस ने हालांकि अमला की कमी नहीं खलने दी और डी कॉक के साथ मिलकर टीम का स्कोर 116 रनों तक पहुंचाया। रवींद्र जडेजा ने डी कॉक की 72 गेंदों की पारी का अंत किया। चार चौके मारने वाले डी कॉक बोल्ड हो कर पवेलियन लौटे। 

कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (16) गैरजरूरी रन लेने के लिए दौड़े और हार्दिक पांड्या की थ्रो पर धौनी ने उनके डंडे बिखेरे। डिविलियर्स के रन आउट होने के बाद एक समय मजबूत स्थिति में दिख रही दक्षिण अफ्रीका बैकफुट पर पहुंच गई थी। 

जिम्मेदारी प्लेसिस और डेविड मिलर (1) पर थी लेकिन, रन लेने की गलतफहमी में दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए और बुमराह-कोहली की जोड़ी ने विकेट उखाड़ दिए। क्रिज से बाहर खड़े मिलर पवेलियन लौट लिए। मिलर 142 रनों के कुल योग पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। 

यहां से दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने खाते में 46 रन ही जोड़ सकी और छह बाकी के छह विकेट खोकर मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। प्लेसिस के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा। उन्हें पांड्या ने आउट किया। ज्यां पॉल ड्यूमिनी 20 रनों पर नाबाद लौटे। 

भारत की तरफ से भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट लिया। तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement