टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का जादू पाकिस्तान के सिर पर चढ़कर ऐसा कि पाकिस्तानी भी खुलकर उनके समर्थन में आ गए हैं।
पाकिस्तानी पत्रकार नज़राना गफ्फार ने भारत के खिलाफ मैच के बाद ट्वीट किया कि भारतीय लोग पाकिस्तान की पूरी टीम ले सकते हैं, और उसके बदले हमें 1 साल के लिए विराट कोहली को दे दें। नज़राना के इस बयान के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया है।
इसे बाद नज़राना पर हमले होने लगे।
https://twitter.com/Fasih_Uddin/status/859743716101152772
नज़राना गफ्फार यूसुफज़ई पाकिस्तान में स्वात में पैदा हुईं थी। उन्होंने पाकिस्तान से ही कानून में एलएलएम की डिग्री हासिल की है। वह ‘वॉइस ऑफ़ अमेरिका’ में काम करती हैं।
ग़ौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से हराया था और 289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान 33.4 ओवर में 164 रन पर ही ढेर हो गई थी। भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए. भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला.
इससे पहले भारत ने 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 147 बॉल पर 136 रन की पार्टनरशिप की थी। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81*, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली.हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20* रन बनाए थे।