Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC Champions Trophy: आस्ट्रेलिया का दूसरा मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, बांग्लादेश से अंक बांटे

ICC Champions Trophy: आस्ट्रेलिया का दूसरा मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट, बांग्लादेश से अंक बांटे

बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित हार से बचे आस्ट्रेलिया को आज बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा जब मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का उसका दूसरा ग्रुप ए मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया।

Bhasha
Published : June 06, 2017 6:42 IST
Australia vs Bangladesh
Australia vs Bangladesh

लंदन: बारिश के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित हार से बचे आस्ट्रेलिया को आज बारिश के कारण नुकसान उठाना पड़ा जब मजबूत स्थिति में पहुंचने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का उसका दूसरा ग्रुप ए मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। 

बांग्लादेश के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर :नाबाद 40: और स्टीव स्मिथ :नाबाद 22: की पारियों की बदौलत जब 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया। 

इससे पहले बांग्लादेश की टीम स्टार्क (4/29) और एंडम जंपा (2/13) की धारदार गेंदबाजी के सामने अच्छी फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की 95 रन की पारी के बावजूद 44.3 ओवर में 182 रन पर ढेर हो गई। 

तमीम ने 114 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के मारे। उन्होंने शाकिब अल हसन :29: के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी भी की। इन दोनों के अलावा सिर्फ मेहदी हसन मिराज (14) ही दोहरे अंक में पहुंच गए। 

बांग्लादेश और आस्ट्रेलिया दोनों को मैच से एक-एक अंक मिला। आस्ट्रेलिया के अब दो मैचों में दो अंक हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शिकस्त झेलने वाले बांग्लादेश का दो मैचों में एक अंक है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर और आरोन फिंच (19) ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरूआत दिलाई। फिंच ने मुस्तफिजुर रहमान और मशरेफ मुर्तजा पर चौके जड़े जबकि वार्नर ने भी इन दोनों की गेंदों को बाउंड्री के दर्शन कराए। 

फिंच ने रूबेल हुसैन पर भी चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर पगबाधा हो गए। 

वार्नर इस पारी के दौरान 36 रन बनाते ही आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने। वह 93 पारियों में 4000 रन बनाकर सबसे जल्दी यह उपलब्धि हासिल करने वालों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। 

आस्ट्रेलिया ने हालांकि जब 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाए थे तब बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा जो फिर दोबारा शुरू नहीं हो पाया। 

इससे पहले मशरेफ मुर्तजा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन आस्ट्रेलिया की धारदार गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही। सौम्य सरकार 11 गेंद में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद जोश हेजलवुड (1/40) की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे। इमरूल कायेस ने भी 16 गेंद में छह रन बनाने के बाद पैट कमिंस (1/22) की गेंद पर कवर प्वाइंट पर आरोन फिंच को कैच थमाया। मोइजेस हेनरिक्स (1/30) ने मुशफिकुर रहीम (09) को पगबाधा करके बांग्लादेश का स्कोर 17वें ओवर में तीन विकेट पर 53 रन किया। 

तमीम और शाकिब ने कुछ देर के लिए विकेट के पतन पर विराम लगाया। शाकिब ने हेनरिक्स पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन 11 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब स्टार्क की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर ग्लेन मैक्सवेल ने उनका कैच टपका दिया। तमीम ने हेनरिक्स के ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ने के बाद ट्रेविस हेड (1/33) की गेंद पर एक रन के साथ 69 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। तमीम ने हेड की लगातार गेंदों पर छक्के भी जड़े लेकिन इस स्पिनर ने इसी ओवर में शाकिब को पगबाधा कर दिया। शाकिब ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। 

तमीम ने एक छोर संभाले रखा लेकिन लेग स्पिनर जंपा ने शब्बीर रहमान (08) को कप्तान स्मिथ के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। महमूदुल्लाह (08) ने मैक्सवेल पर छक्का जड़ा लेकिन जंपा ने उन्हें भी बोल्ड कर दिया। 

तमीम भी इसके बाद रन गति बढ़ाने की कोशिश में 43वें ओवर में स्टार्क की गेंद को हवा में लहरा गए और लांग लेंग पर हेजलवुड ने उनका आसान कैच लपका। स्टार्क ने एक गेंद बाद लगातार गेंदों पर मुर्तजा (00) और रूबेल हुसैन (00) को बोल्ड किया। हैट्रिक गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 01) भी बोल्ड होने से बचे। स्टार्क ने अगले ओवर में मेहदी हसन को बोल्ड करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement