चैंपियंस ट्रॉफ़ी के ग्रुप बी के मैच में गुरुवार को श्रीलंका ने भारत को हराकर एक तरह से टीम इंडिया के पैरों के नीचे से अचानक कालीन खींच लिया है और वह चारों ख़ाने चित हो गई है। मैच के पहले किसी को भी इस नतीजे की उम्मीद नहीं थी और फिर इंडिया ने जब 321 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया तब तो सबको यक़ीन हो चला था कि टीम इंडिया का जीत का रास्ता एकदम साफ है। लेकिन नतीजा ऐसा रहा कि किसी को विश्वास नहीं हुआ। श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया और सेमीफ़ाइनल में पहुंचने की उसकी राह में रोड़ा अटका दिया।
टीम इंडिया को अब वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम साउथ अफ़्रीका को हराना पड़ेगा तभी वह सेमीफ़ाइनल में पहुंच सकती है। इसके अलावा अगर किसी वजह से मैच नहीं होता है तब भी वह बेहतर नेट रन रेट की वजह से सेमी में जगह बना लेगी।
ये तो रही अगर - मगर वाली बात लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक दिलचस्प बात जिसे जानकर शायद टीम इंडिया के फ़ैंस को निराशा हो। दरअसल भारत ICC की प्रतियोगिता में जब भी श्रीलंका से हारा है, वह प्रतियोगिता से बाहर हुआ है। ऐसा दो बार हो चुका है।
पहला किस्सा : जब 1996 विश्वकप में श्रीलंका से हारकर टीम इंडिया हो गई थी बाहर
बात हैं 1996 विश्व कप की। भारत ने क्वार्टर फ़ाइनल में पाकिस्तान को 39 रन से हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया था जहां कोलकता में उसका मुक़ाबला श्रीलंका से होना था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी कर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे जिसमें अलविंद डिसिल्वा (66) और रोशन महानाम (58) का महत्वपूर्ण योगदान था।
जवाब में भारत के 8 विकेट सिर्फ 120 रन पर गिर गए और दर्शक उपद्रव पर उतर आए जिसकी वजह से खेल रोकना पड़ा। खेल जब दोबार शुरु हुआ तो फिर उपद्र शुरु हो गया और मैच रैफ़री ने श्रीलंका को विजेता घोषित कर दिया। भारत खिताबी दौड़ से बाहर हो गया।
दूसरा किस्सा जब टीम इंडिया श्रीलंका से हारकर हो गई थी बाहर :
दूसरा क़िस्सा 2007 विश्व कप का है जो वेस्ट इंडीज़ में हुआ था। श्रीलंका ने 50 ओवर में 254 रन बनाए थे लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 185 पर ही ढेर हो गई। कप्तान राहुल द्रविड (60) और सहवाग (48) कुछ दम दिखा सके थे। भारत एक बार फिर खिताबी दौड़ से बाहर।
जो जीतेगा वहीं सेमीफानइल में जाएगा :
2017 चैंपिंयस ट्रॉफ़ी में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। ग्रुप बी पूरी तरह खुला हुआ है यानी जो टीम भी अपना अगला मैच जीतेगी वह सेमी फा़इनल में पहुंच जाएगी। पाकिस्तान को श्रीलंका से खेलना है और पहले मैच में बुरी शिक़स्त के बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ जैसी वापसी की है, उससे उसके हौसले बुलंद होंगे जबकि श्रीलंका से मिली हार से टीम इंडिया के हौसले ज़रा पस्त ज़रुर होंगे और उसे साउथ अफ़्रीका जैसी टीम से भिड़ना है जो इस समय ज़ख़्मी शेर की तरह है।