Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC चेयरमैन शशांक मनोहर के कार्यकाल में हो सकता है 2 महीने का इजाफा

ICC चेयरमैन शशांक मनोहर के कार्यकाल में हो सकता है 2 महीने का इजाफा

कोरोना की वजह से आईसीसी बोर्ड की बैठक टल सकती है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शशांक मनोहर के कार्यकाल में 2 महीने का इजाफा हो सकता है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: April 24, 2020 17:40 IST
ICC चेयरमैन शशांक मनोहर...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES ICC चेयरमैन शशांक मनोहर के कार्यकाल में हो सकता है 2 महीने का इजाफा

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से ब्रैक लग गया है। इस मुश्किल स्थिति में क्रिकेट भी काफी प्रभावित हुआ है। आईपीएल के अनिश्चितकाल तक स्थगित होने के बाद अब आईसीसी बोर्ड की बैठक पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसी संभावना है कि कोरोना की वजह से आईसीसी बोर्ड की बैठक टल सकती है जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शशांक मनोहर के कार्यकाल में 2 महीने का इजाफा हो सकता है।

ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह ले सकते हैं। आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया,‘‘ यह तय है कि मनोहर जा रहे हैं लेकिन अभी दो महीने और उन्हें पद पर रहना होगा। जून में आईसीसी बोर्ड की सालाना बैठक होती नहीं दिख रही । हो सकता है कि अगस्त में आईसीसी को नया चेयरमैन मिले।’’

बीसीसीआई हालांकि विदर्भ के मनोहर को लेकर चिंतित है जिनका रवैया कइयों को भारतीय बोर्ड के खिलाफ लगता है। बोर्ड के एक सूत्र ने कहा,‘‘जब तक मनोहर आधिकारिक रूप से हट नहीं जाते, हम कुछ नहीं कह सकते । जब हटेंगे, तभी विश्वास होगा। अभी उनका एक कार्यकाल बाकी है। ऐन मौके पर वह पद पर बने रहने का फैसला लेते हैं तो हालात अलग होंगे।’’

हांगकांग के इमरान ख्वाजा का नाम भी इस पद की दौड़ में था लेकिन समझा जाता है कि उन्हें पूर्णकालिक सदस्यों का समर्थन नहीं है। सूत्रों का कहना है कि ग्रावेस को सभी प्रमुख टेस्ट देशों का समर्थन हासिल है। बोर्ड के एक सदस्य ने कहा,‘‘इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज उनकी दावेदारी के पक्ष में है। भारतीय बोर्ड से भी उनके अच्छे संबंध हैं हालांकि बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है।’’

(भाषा इनपुट के साथ)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement