Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ICC ने टैक्स छूट के लिए BCCI को दिसंबर तक का दिया समय

ICC ने टैक्स छूट के लिए BCCI को दिसंबर तक का दिया समय

ICC ने BCCI को टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिये टैक्स छूट के मुद्दे को निपटाने के लिये समय सीमा इस साल दिसंबर तक बढ़ा दी है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: June 10, 2020 21:51 IST
ICC ने टैक्स छूट के लिए BCCI...- India TV Hindi
Image Source : BCCI ICC ने टैक्स छूट के लिए BCCI को दिसंबर तक का दिया समय

ICC ने BCCI को टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिये टैक्स छूट के मुद्दे को निपटाने के लिये समय सीमा इस साल दिसंबर तक बढ़ा दी है जो आईसीसी टूर्नामेंट जैसे विश्व टी20 और वनडे विश्व कप के आयोजन के लिये अनिवार्य है। इसी के साथ आईसीसी ने इस साल के T20 विश्व कप के भाग्य पर फैसले को और एक महीने टालने का फैसला किया है। T20 विश्व कप का आयोजन आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होना है।

ICC और BCCI के बीच भारत में 2016 में खेले गये विश्व टी20 से लेकर ही टैक्स में छूट को लेकर मतभेद चल रहे हैं। बता दें, ICC ने BCCI से विश्व कप के आयोजन के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट लेने की बात कही थी, लेकिन बोर्ड इसमें सफल नहीं  हो सका। इसके बाद से ही ICC वर्ल्ड कप की मेजबानी छीनने का दवाब डाल रहा है।

भारत को 2021 में T20 विश्व कप और 2023 में 50 ओवरों के विश्व कप का आयोजन करना है। BCCI को 2016 विश्व टी20 से पहले वैश्विक प्रतियोगिताओं के लिये कर छूट मिलती थी। ICC आमतौर पर टीवी उपकरणों के आयात में उत्पाद शुल्क में छूट की मांग करती है। लेकिन इस मामले में स्टार स्पोर्ट्स का भारत में सेट अप है क्योंकि बीसीसीआई के घरेलू मैचों के अधिकार भी उसके पास हैं। यही बात 2016 विश्व टी20 के दौरान विवाद का कारण बनी थी और मामला आईसीसी पंचाट तक पहुंच गया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement