Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बैन लगने के बावजूद बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा ज़िम्बाब्वे

बैन लगने के बावजूद बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलेगा ज़िम्बाब्वे

खेल की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में जिम्बाब्वे को सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया था।

Reported by: Bhasha
Published : August 08, 2019 13:50 IST
Bangladesh vs Zimbabwe
Image Source : ICC Bangladesh vs Zimbabwe

आईसीसी द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाने के बावजूद ज़िम्बाब्वे क्रिकेट का बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ त्रिकोणीय सीरीज खेलने का रास्ता साफ़ आ रहा है।

इसकी जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक अधिकारी ने देते हुए कहा कि आईसीसी द्वारा निलंबित किये जाने के बावजूद अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय ट्वेंटी20 टूर्नामेंट में वह जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। 

खेल की विश्व संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जुलाई में जिम्बाब्वे को सरकारी हस्तक्षेप के कारण निलंबित कर दिया था जिससे उसकी कई देशों के टूर्नामेंट में भागीदारी पर संशय बन गया था। बीसीबी के प्रवक्ता जलाल युनूस ने एएफपी को कहा, ‘‘हमें संबंधित अधिकारियों से सूचना मिली है कि जिम्बाब्वे के द्विपक्षीय मैचों में खेलने पर कोई रोक नहीं है। उन्हें सिर्फ आईसीसी प्रतियोगिताओं से ही निलंबित किया गया है। इसलिये हमने उन्हें श्रृंखला में शामिल किया।’’ 

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली तीसरी टीम अफगानिस्तान है जिसका आयोजन 13 से 24 सितंबर तक किया जायेगा। बांग्लादेश पहले सितंबर में अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रहा था लेकिन जिम्बाब्वे के श्रृंखला में शामिल करने के अनुरोध के बाद इसे त्रिकोणीय श्रृंखला किया गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement