नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) ने लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी झेल रहे 30 पूर्व क्रिकेटरों की मदद के लिये 24 लाख रूपये जुटाये हैं और इस मुहिम में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी सहयोग किया है। आईसीए ने बुधवार की शाम हुई ऑनलाइन बैठक के बाद यह फैसला किया। इसके अध्यक्ष अशोक मलहोत्रा ने कहा,‘‘हर खिलाड़ी ने अपनी क्षमता के अनुरूप योगदान दिया । हमने शुक्रवार की शाम को ही अपील की और अब तक 24 लाख रूपये जमा हो गए।’’
इसमें से 10 लाख रूपये आईसीए का योगदान है। पूर्व कप्तान अजहर ने दस लाख रूपये योगदान का वादा किया है। इनके अलावा पूर्व खिलाड़ी अंशुमान गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी ने भी मदद की है। मलहोत्रा ने बताया कि यह मुहिम 16 मई तक चलेगी।
उन्होंने कहा,‘‘हमारे शीर्ष खिलाड़ी अभी भी इस मुहिम में शामिल नहीं हुए हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे भी इससे जुड़ेंगे।’’
ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ़ करना बेहद ही ख़ास – साउथ अफ्रीकी कप्तान डीकॉक
आईसीए के साथ 1750 क्रिकेटर रजिस्टर्ड हैं। इसे फरवरी में बीसीसीआई से दो करोड़ रूपये का अनुदान मिला था। बीसीसीआई इस समय उन क्रिकेटरों को ही पेंशन देता है जिन्होंने 25 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।