Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इयान चैपल ने कहा, भारतीय टीम के मध्यक्रम में सबसे बेहतर विकल्प हैं रविचंद्रन अश्विन

इयान चैपल ने कहा, भारतीय टीम के मध्यक्रम में सबसे बेहतर विकल्प हैं रविचंद्रन अश्विन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि इस अनुभवी आफ स्पिन ऑलराउंडर ने स्वयं को हर परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के रूप में साबित किया है और वह टीम में जगह का हकदार है। 

Edited by: Bhasha
Published on: September 12, 2021 12:22 IST
Ian Chappell, Ravichandran Ashwin, cricket, Sports, India vs England  - India TV Hindi
Image Source : GETTY Ravichandran Ashwin

पूर्व महान क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को टीम के मध्यक्रम में बदलाव करके दिग्गज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि इस अनुभवी आफ स्पिन ऑलराउंडर ने स्वयं को हर परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज के रूप में साबित किया है और वह टीम में जगह का हकदार है। 

चैपल ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘भारत के सर्वश्रेष्ठ संयोजन में आर अश्विन शामिल है। वह हर परिस्थितियों में अच्छा गेंदबाज है, जैसा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में साबित किया इसलिए भारत को उसे अंतिम एकादश में जगह देने का तरीका ढूंढना चाहिए।’’ 

यह भी पढ़ें- रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में फिर हारा यूवेंटस, नेपोली ने 2-1 से दी शिकस्त

उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन को जगह देने के लिए मध्यक्रम में बदलाव करने को चयनकर्ताओं को तरजीह देनी चाहिए।’’ चैपल ने कहा कि भारतीय टीम में काफी गहराई है जो उसे मजबूत टीम बनाती है। उन्होंने कहा कि यह विचार डरावना है कि उनमें अब भी सुधार हो सकता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत काफी अच्छी आलराउंड टीम है। आस्ट्रेलिया में लगातार दो श्रृंखला जीतकर और अब इंग्लैंड में सफलता हासिल करके उन्होंने इसे साबित किया है, कोविड के प्रभाव के बीच। इसके अलावा स्वदेश में वे अजेय नजर आते हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ रद्द हुए पांचवें टेस्ट के नतीजे को लेकर ईसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र

चैपल ने कहा, ‘‘यह अन्य टेस्ट टीमों के लिए डरावना विचार है कि विराट कोहली की बेहद सफल टीम में सुधार हो सकता है।’’ भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में बायें हाथ के स्पिनर आलराउंडर रविंद्र जडेजा को अश्विन पर तरजीह दी। चैपल ने कहा कि जडेजा, अश्विन, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत की मौजूदगी निचले मध्यक्रम को काफी मजबूत बनाती है। 

उन्होंने कहा, ‘‘द ओवल में मध्यक्रम में दायें और बायें हाथ के बल्लेबाजों के बीच सही संतुलन हासिल करने के प्रयास में शायद उन्हें अंजाने में हल मिल गया है- रविंद्र जडेजा को पांचवें नंबर पर खिलाना।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने पूरा किया क्वारंटीन, शुरू की ट्रेनिंग शुरू

चैपल ने कहा, ‘‘अगर जडेजा इस स्थान के लिए स्वयं को उपयुक्त साबित करते हैं तो फिर उन्हें सिर्फ एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत होगी। आदर्श खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट हार्दिक पंड्या होगा लेकिन शार्दुल ठाकुर के रूप में उनके पास दूसरा विकल्प भी है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा, ऋषभ पंत, पंड्या और अश्विन की मौजूदगी वाले मध्यक्रम को उम्मीद के मुताबिक रन बनाने चाहिए।’’ चैपल ने कहा, ‘‘इसके बाद तीन तेज गेंदबाज आएंगे, इसके बाद बल्लेबाजी का साथ देने के लिए विविधताओं से भरा आक्रमण होगा। यह मजबूत और संतुलित आक्रमण का फायदा है- आपको जीत हासिल करने के लिए बड़े स्कोर की जरूरत नहीं है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement