नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को अजिंक्य रहाणे शानदार कप्तान लगते हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आक्रामक शैली भारतीय टीम को रास आएगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट जाएंगे और इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे तीन मैचों में रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे।
ये भी पढ़ें - ISL-7 : पहली जीत की तलाश में जुटी ईस्ट बंगाल के सामने जमशेदपुर की चुनौती
चैपल ने वर्चुअल बातचीत के दौरान पीटीआई-भाषा कहा,‘‘मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट (मार्च 2017 में धर्मशाला) में कप्तानी करते हुए देखा था और मुझे उनकी कप्तानी शानदार लगी थी। वह वास्तव में आक्रामक कप्तान हैं।’’
ये भी पढ़ें - दक्षिण अफ्रीका दौरा रद्द करने पर विचार कर रहा है श्रीलंका
चैपल ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस टेस्ट मैच के दौरान रहाणे की कप्तानी के उन पहलुओं का जिक्र किया जिन्होंने उनका ध्यान खींचा। उन्होंने कहा,‘‘मुझे उनकी कप्तानी की कुछ बातें याद हैं। आस्ट्रेलिया की पहली पारी में डेविड वार्नर हावी होकर खेल रहा था। वह (अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे) कुलदीप यादव को लेकर आये और उसने वार्नर को आउट कर दिया।’’
ये भी पढ़ें - ICC T20 रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंचे राहुल, कोहली को हुआ एक स्थान का फायदा
चैपल ने कहा,‘‘दूसरी बात जो मुझे याद है कि भारत छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहा था और उसने दो विकेट गंवा दिये थे। रहाणे ने क्रीज पर कदम रखा और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी हो गये। उन्होंने 20 से अधिक (27 गेंदों पर 38 रन) बनाये। मुझे उनका यह रवैया अच्छा लगा।’’
उन्होंने कहा,‘‘कप्तान के तौर पर आपके पास दो विकल्प होते हैं- एक आक्रामक रवैया अपनाना और दूसरा रक्षात्मक खेल खेलना। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक रवैया जरूरी है और रहाणे आक्रामक है।’’