ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि कप्तान टिम पेन को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहिए। एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व ऑस्ट्रेलिया चोटों से जूझ रहा है तथा डेविड वार्नर जैसा शीर्ष खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।
इसके अलावा जो बर्न्स अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। मार्क वॉ ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘मैं चाहूंगा कि टिम पेन पारी का आगाज करें। मैं मैथ्यू वेड और कैमरन ग्रीन को भी टीम में रखना पसंद करूंगा। पेन और मार्कस हैरिस पारी का आगाज करें। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पारी शुरू करता रहा है।’’
यह भी पढ़ें- दानिश कनेरिया की क्रिकेट मैदान पर धमाकेदार वापसी, इस टूर्नामेंट में दिखाया अपना कमाल
टेस्ट सीरीज में शामिल ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच में भी चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण टीम की परेशानी और बढ़ गई है।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। यह मैच डे नाइट प्रारुप में होगा जो कि गुलाबी गेंद से खेला जाना है।
इसके अलावा बाकी के बचे तीन मैच लाल गेंद से पारंपरिक टेस्ट क्रिकेट के रूप में ही खेला जाना है।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के प्रदर्शन से निराश हैं एलन बॉर्डर
वहीं इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भिड़ चुकी है। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा जबकि टी-20 में भारत ने धमाकेदार वापसी करते हुए 2-1 सीरीज अपने नाम की थी।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम मेजबान को कड़ी टक्कर देगा।