Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट कोहली के बारे में बोले टिम पेन 'मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा'

विराट कोहली के बारे में बोले टिम पेन 'मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा'

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें वह हमेशा याद रखेंगे।  

Reported by: IANS
Published : May 16, 2021 15:46 IST
'I will always remember him' said Tim Paine about Virat Kohli
Image Source : GETTY IMAGES 'I will always remember him' said Tim Paine about Virat Kohli

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें वह हमेशा याद रखेंगे।

पेन ने कहा, "कोहली के लिए मैंने हमेशा कहा है कि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आप टीम में लेना चाहेंगे। वह प्रतिस्पर्धी हैं और दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं। उनके खिलाफखेलना चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वह काफी अच्छे हैं। वह ऐसे हैं जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा।"

पेन को हाल ही में प्रशंसकों के गुस्से का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने कहा था कि 2020-21 टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने ऐसा माहौल बनाया था जिससे ऑस्ट्रेलिया टीम को ध्यान केंद्रित करने में खलल पड़ा था और उसे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

उस दौरे में भारतीय टीम में उसके कई अहम खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। हालांकि मामले को बढ़ता देख पेन ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि भारत ने उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम को हर मोर्चे पर पराजित किया था।

पेन ने कहा था, "मैंने यह कहा था कि भारत ने हमें पराजित किया और वह जीतने के हकदार थे लेकिन इस बयान को नहीं बताया गया। भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर मेरी आलोचना की।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement