Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. वापसी मैच से पहले मैं पहली बार घबराहट महसूस कर रहा था: स्टीवन स्मिथ

वापसी मैच से पहले मैं पहली बार घबराहट महसूस कर रहा था: स्टीवन स्मिथ

स्टीवन स्मिथ ने 3 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 29, 2018 15:58 IST
स्टीवन स्मिथ
स्टीवन स्मिथ

ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में वापसी करने वाले स्टीवन स्मिथ ने अपनी वापसी को यादगार बना दिया। स्मिथ ने 41 गेंदों में बेहतरीन 61 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद जब स्मिथ ने उनकी वापसी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आमतौर पर मैं किसी भी मैच से पहले घबराता नहीं हूं। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो इस मैच से पहले पहली बार मुझे घबराहट हो रही थी।'

स्मिथ ने आगे कहा, 'इन तीन महीनों में मैने कुछ नेट्स प्रैक्टिस ही की थी और उसके बाद मैं सीधा यहां आ गया। जब आपको कुछ भी अच्छा ना लग रहा हो और आपके बल्ले से रन निकलें तो इससे आपको खुशी होती है।' मीडिया ने जब स्मिथ से ये सवाल पूछा कि ये तीन महीने आपके लिए कैसे रहे और आपने इन्हें कैसे गुजारा तो स्मिथ ने इस सवाल का जवाब भी अच्छे से दिया। स्मिथ ने कहा, 'मैं काफी दुखी था। मैं अपनी टीम को इंग्लैंड में खेलते देख रहा था। इंग्लैंड के मुकाबले हमारी टीम अच्छा नहीं खेल रही थी और इससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही थी।'

स्मिथ ने आगे कहा, 'मुझे इस बात का दुख हो रहा था कि मैं वहां अपनी टीम की मदद क्यों नहीं कर सकता। मुझे लग रहा था कि मुझे वहां होना चाहिए और अपने साथियों की मदद करनी चाहिए। लेकिन अफसोस मैं ऐसा नहीं कर सकता था। लेकिन मेरा मानना है कि मुझे आराम की जरूरत थी हालांकि जरिया ये नहीं होना चाहिए था। मैं उम्मीद करता हूं कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोबारा वापसी करूंगा कि तो मैं अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में रहूंगा।' 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement