Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैच की पहली पारी में लय में नहीं था, दूसरी पारी में सब ठीक हो गया: जसप्रीत बुमराह

मैच की पहली पारी में लय में नहीं था, दूसरी पारी में सब ठीक हो गया: जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह हमेशा अपने कौशल को निखारने पर काम करते हैं और इसमें उन्होंने अब आउंटस्विंग गेंदबाजी को जोड़ा है।

Reported by: Bhasha
Published : August 26, 2019 13:15 IST
मैच की पहली पारी में लय...
Image Source : AP IMAGES मैच की पहली पारी में लय में नहीं था, दूसरी पारी में सब ठीक हो गया: जसप्रीत बुमराह

नार्थ साउंड (एंटीगा)। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह हमेशा अपने कौशल को निखारने पर काम करते हैं और इसमें उन्होंने अब आउंटस्विंग गेंदबाजी को जोड़ा है जिसे करने को लेकर वह पिछले साल तक काफी सहज नहीं थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां पहले टेस्ट में छह विकेट चटकाकर बुमराह सबसे कम मैचों में टेस्ट विकेटों का अर्धशतक पूरा करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। भारत ने यह टेस्ट रविवार को 318 रन से जीता।

इंग्लैंड में पिछले साल भारत की 1-4 की हार के दौरान गेंदबाजी के संदर्भ में बुमराह ने कहा, ‘‘पहले मैं इन स्विंग गेंदबाजी करता था लेकिन अधिक टेस्ट मैच खेलने के बाद मुझे आउटस्विंग करने को लेकर अधिक आत्मविश्वास आया, विशेषकर इंग्लैंड दौरे से।’’ इस 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 11 टेस्ट के अपने करियर में 20.63 के औसत से 55 विकेट चटकाए हैं जबकि इस दौरान उनकी इकोनामी दर सिर्फ 2.64 रन प्रति ओवर रही।

बुमराह ने कहा, ‘‘मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। गेंदबाजी इकाई के रूप में हम आक्रामक विकल्पों के साथ आए हैं। मैं और इशांत स्विंग हासिल करने के लिए क्रीज की चौड़ाई का भी इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं अपनी गेंदबाजी में काफी मेहनत कर रहा हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा खुद को निखारने की कोशिश करता हूं।’’ काम के बोझ के प्रबंधन कार्यक्रम के तहत बुमराह को कैरेबियाई दौरे के सीमित ओवरों के चरण से आराम दिया गया था लेकिन बुमराह ने स्वीकार किया कि वह पहले मैच की पहली पारी में लय में नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रेक के बाद वापसी करते हुए पहली पारी में मैं लय में नहीं था लेकिन दूसरी पारी में सब ठीक हो गया।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement