Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद एक ऑलराउंडर के तौर पर देखना चाहते हैं राशिद खान

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद एक ऑलराउंडर के तौर पर देखना चाहते हैं राशिद खान

राशिद अपनी फिरकी गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं। यही कारण है कि अलग-अलग देशों के टी-20 क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लेते रहते हैं

Edited by: India TV Sports Desk
Published : January 27, 2021 8:37 IST
Rashid Khan, All- Rounder, sports, Test, ODI, T20I
Image Source : TWITTER/@LABEEDSPEAKS Rashid Khan

आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में पहले तूफानी बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में धमाल मचाने वाले अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने कहा है कि वह खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर साबित करना चाहते हैं। तीसरे वनडे मैच में राशिद ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद में 48 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और इतने ही चौके शामिल थे।

बल्लेबाजी के बाद उन्होंने गेंदबाजी में भी अपना जलवा कायम रखा और 9 ओवर में 29 रन खर्च कर कुल 4 विकेट अपने नाम किया। इस तरह अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे मैच में आयरलैंड पर 36 रनों से शानदार जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : हिमाचल को 5 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचा तमिलनाडु

इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद राशिद खान ने कहा, ''मैं अपने आपको एक ऑलराउंडर के रूप में देखना चाहता हूं। जैसा की मैंने पहले भी कहा है कि मैं अपना करियर एक बल्लेबाज के तौर पर शुरू किया था लेकिन बाद में मैंने अपनी गेंदबाजी पर अधिक ध्यान दिया। अब मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूं और कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां सुधार की जरुरत है और मैं चाहता हूं कि मैं एक संपूर्ण ऑलराउंडर बनूं।''

उन्होंने कहा, ''जब भी टीम को मेरी जरूरत हो मैं हर तरह से अपना योगदान देना चाहता हूं। अगर टीम को 40 या 50 रन की जरुरत है तो मैं चाहता हूं कि यह जिम्मेदारी मेरी हो कि मैं आखिर में क्रिज पर खड़े होकर टीम के लिए यह रन बनाउं। यही वजह है कि मैं खुद को एक ऑलराउंडर के रूप में ढाल रहा हूं। मुझे जब भी मौका मिलता है चाहे वह नंबर आठ पर बल्लेबाजी करना हो या नौ पर, मैं बस यही सोचता हूं मेरी जो क्षमता है मैं उसी तरह से खुद को सामने रखुंगा।''

यह भी पढ़ें- IND vs ENG : भारत को उसी की सरजमीं पर हराना काफी कठिन है - सिल्वरवुड

आपको बता दें कि राशिद अफगानिस्तान के लिए 4 टेस्ट, 73 वनडे और 48 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 106 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम 1008 रन दर्ज है जबकि टी-20 में उन्होंने 139 रन बनाए हैं।

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो राशिद ने टेस्ट फॉर्मेट में 23 विकेट लिए हैं जबकि वनडे में उन्होंने 140 विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 89 विकेट दर्ज है।

राशिद अपनी फिरकी गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर हो चुके हैं। यही कारण है कि अलग-अलग देशों के टी-20 क्रिकेट लीग में भी हिस्सा लेते रहते हैं जिसमें , आईपीएल, बीबीएल, सीपीएल और बीपीएल जैसे प्रमुख लीग शामिल है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement