Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेल स्टेन की भविष्यवाणी! ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले इस पाक खिलाड़ी को बताया अगला नंबर वन गेंदबाज

डेल स्टेन की भविष्यवाणी! ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने वाले इस पाक खिलाड़ी को बताया अगला नंबर वन गेंदबाज

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास आने वाले समय में दुनिया के शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं।

Reported by: IANS
Updated : October 19, 2018 18:40 IST
डेल स्टेन-मोहम्मद अब्बास
डेल स्टेन-मोहम्मद अब्बास

अबु धाबी। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास आने वाले समय में दुनिया के शीर्ष टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं। मोहम्मद अब्बास ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानादर प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में पांच-पांच विकेट अपने नाम किए। उनके दमदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने चौथे दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को 373 रनों से करारी शिकस्त दी। 

डेल स्टेन ने ट्वीट किया, "मैं टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन गेंदबाज को आते हुए देख रहा हूं..मोहम्मद अब्बास।" 'इएसपीएन क्रिकइंफो' के अनुसार, आस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने भी माना कि अब्बास ने उनकी टीम को आश्चर्यचकित कर दिया।

सेकर ने कहा, "अब्बास गेंद के साथ सटीक हैं। जाहिर तौर पर हम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ तैयारी करके आए थे और अब्बास ने हमें चौंका दिया।" दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 24 अक्टूबर से होगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement