Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2011 के बाद साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को मिली थी जान मारने की धमकी, 10 साल बाद किया खुलासा

विश्व कप 2011 के बाद साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी को मिली थी जान मारने की धमकी, 10 साल बाद किया खुलासा

करियर का मात्र 10 वां मैच खेल रहे डुप्लेसिस उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब साउथ अफ्रीका 121 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुका था।

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: May 18, 2021 17:33 IST
Faf du Plessis,2011 World Cup,New Zealand vs South Africa- India TV Hindi
Image Source : GETTY Faf du Plessis

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फॉफ डुप्लेसिस ने खुलासा किया है कि विश्व कप 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान मारने की धमकी मिली थी। विश्व कप 2011 के क्वार्टर फाइनल में 222 रनों के लक्ष्य के बावूजद साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

उस समय अपने करियर का मात्र 10 वां मैच खेल रहे डुप्लेसिस उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब साउथ अफ्रीका 121 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुका था। उस समय एबी डीविलिर्य 35 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और डुप्लेसिस उनका साथ देने आए थे। हालांकि डीविलियर्स रन आउट हो गए थे।

यह भी पढ़ें- एबी डिविलियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर लगा विराम, आयरलैंड के खिलाफ टीम में नहीं मिली जगह

 

डुप्लेसिस ने क्रिकइंफो से कहा, " उस मैच में हार के बाद मुझे मौत की धमकियां मिल रही थीं। मेरी पत्नी को मौत की धमकियां मिल रही थीं। हमने सोशल मीडिया चलाया तो यहां हम पर खूब हमले हो रहे थे। ये बेहद निजी हो चुके थे।"

उन्होंने आगे कहा, " तब वहां ऐसी आपत्तिजनक बातें हमें कही गईं, जिसका मैं यहां जिक्र नहीं कर सकता। इस घटना से लोगों के प्रति आप अंतमुर्खी बन जाते हैं। टीम के सभी खिलाड़ी ऐसी ही चीजों का सामना कर रहे थे, जिसने हमें हमारा दायरा सीमित रखने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद से मैं अपना दायरा बहुत छोटा और सीमित रखता हूं।"

डुप्लेसिस 2016 से 2021 तक साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement