भारत को 14 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलना है। इस मैच में भारत के कई बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। वहीं, चोटिल होकर बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे और अब ये लगभग तय हो चुका है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। साहा ने खुद ही इस बात का खुलासा भी कर दिया है। साहा ने हाल ही में एक बयान दिया है जिससे साफ हो गया है कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच तक फिट नहीं हो पाएंगे।
साहा ने अपने बयान में कहा, 'बीसीसीआई लगातार मेरी चोट पर नजर बनाए हुए है और हर दिन मेरी फिटनेस पर अपडेट ले रहा है। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच तक मैं शायद फिट ना हो पाऊं। ये मेरे हाथ में नहीं है।' साहा को आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए अंगूठे में चोट लग गई थी। जिसके कारण वो फाइनस समेत कई मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन सके थे। हालांकि माना जा रहा था कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट तक फिट हो जाएंगे लकिन अब साहा ने खुद ही साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान टेस्ट तक उनका फिट होना बेहद मुश्किल है।
अगर साहा टेस्ट मैच तक फिट नहीं हो पाते तो दो खिलाड़ियों को उनकी जगह लेने का दावेदार माना जा रहा है। साहा की जगह पार्थिव पटेल या फिर दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासक टेस्ट मैच 14 जून से बेंगलुरू में खेला जाएगा। ये टेस्ट अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट होगा। हाल ही में आयरलैंड की टीम ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया है।