Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मैं उनके सामने कभी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाया- लारा को लेकर बोले अफरीदी

मैं उनके सामने कभी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाया- लारा को लेकर बोले अफरीदी

अफरीदी ने विज्डन से कहा, "यह ब्रायन लारा हैं, मैंने उन्हें कुछ बार आउट किया है लेकिन जब भी मैं उनको गेंदबाजी करता था तो मेरे दिमाग में अधिकतर यही चलता था कि वह मुझे अगली गेंद पर छक्का मार देंगे।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 21, 2020 20:29 IST
I have never been able to bowl with confidence in front of them - Afridi said about Lara- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES I have never been able to bowl with confidence in front of them - Afridi said about Lara

लाहौर। दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज जैसे सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा के सामने गेंदबाजों को काफी समयस्याओं का सामना करना पड़ता था। यह बल्लेबाज कब क्या शॉट खेलेंगे किसी को कोई अंदाजा नहीं होता था, इस वजह से इन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज अपना आत्मविश्वास खो बैठते थे। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफ्रीदी के साथ होता था। अफ्रीदी सचिन के सामने नहीं बल्कि लारा के सामने बेबस नजर आते थे इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। 

अफ्रीदी ने हाल ही में कहा कि उन्हें ब्रायन लारा के सामने गेंदबाजी करने में कठनाई होती थी क्योंकि उनका फुटवर्क शानदार था।

अफरीदी ने विज्डन से कहा, "यह ब्रायन लारा हैं, मैंने उन्हें कुछ बार आउट किया है लेकिन जब भी मैं उनको गेंदबाजी करता था तो मेरे दिमाग में अधिकतर यही चलता था कि वह मुझे अगली गेंद पर छक्का मार देंगे। उनका मुझ पर काफी प्रभाव रहा। मैं उनके सामने कभी आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाया।"

ये भी पढ़ें - इस वजह से बेन स्टोक्स को वर्ल्ड कप फाइनल में दिया जाना चाहिए था आउट - ग्लैन टर्नर

अफरीदी ने कहा, "वह विश्व स्तर के बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने सामने मुथैया मुरलीधरन जैसे महान स्पिनरों को परेशान किया। स्पिनरों के खिलाफ उनका फुटवर्क शानदार था। वह जिस तरह से महान गेंदबाजों को खेलते थे, वो देखना शानदार था। वह बेहतरीन क्लास के धनी थे।"

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement